शिमला: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बार जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है. 23 अगस्त के साथ-साथ 24 अगस्त को भी जन्माष्टमी की धूम रहेगी. इस मौके पर प्रदेश राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश व प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने शुभ संदेश में कहा कि भगवद् गीता के दर्शन ने समूचे विश्व का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि भगवद् गीता हिन्दू धर्म ग्रंथों और धार्मिक दर्शन का सार है और सभी के लिए सफल जीवन जीने का एक मार्ग दर्शक भी है. अपने ट्वीटर हैंडल से ट्विट करते हुए सीएम जयराम ने लिखा, "आ रहा है बंसी की धुन पर दुःख हरने वाला मेरा नंदलाल गोपाला. देश एवं प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व मेरे प्रदेशवासियों के घर में सुख-समृद्धि लाए, ऐसी कामना करता हूं. कान्हा जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे".
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि जन्माष्टमी हिंदुओं का एक पावन पर्व है, जिसे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं व दर्शन आज के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण हैं, जिनका अनुसरण कर हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं.
आपको बता दें कि इस बार जन्माष्टमी दो दिन आ रही है इस कारण कुछ लोग आज जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं तो कुछ लोग 24 को जन्माष्टमी मनाएंगे. 23 अगस्त शुक्रवार को अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र का संयोग शुभ माना जा रहा है. जिस कारण कुछ लोग इसी दिन जन्माष्टमी मनाएंगे.
वहीं, वैष्णव संप्रदाय व साधु संतों की कृष्णाष्टमी 24 अगस्त को उदया तिथि अष्टमी और औदयिक रोहिणी नक्षत्र से युक्त सर्वार्थ अमृत सिद्धियोग में मनाई जाएगी.