शिमला: हिमाचल में बुधवार का दिन गहमागहमी से भरा रहा. विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन राज्य के कई जिलों में कुल नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा (Seraj Assembly Constituency) से अपना पर्चा (CM Jairam files nomination) भरा. सीएम ने एसडीएम थुनाग के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप व हिमाचल भाजपा सह प्रभारी देवेंद्र राणा भी मौजूद रहे.
सीएम जयराम किया नामांकन: वहीं शिमला जिले में, विशेषर ने रामपुर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. बिलासपुर जिले में राजेश धर्माणी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा. हमीरपुर जिला में नरेश कुमार ने हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
कुल नौ उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: मंडी (सदर) से मेजर (सेवानिवृत्त) खेम सिंह ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसी बल्ह (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से इंद्र सिंह गांधी ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार ने भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चन्द्र भान(56) ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.