शिमला: शनिवार सुबह महाराष्ट्र में राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. महाराष्ट्र में पिछले करीब एक महीने से सरकार बनाने को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. यहां देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी के अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. इस बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट के माध्यम से देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी. सीएम जयराम ठाकुर ने लिखा, 'देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
''मुझे विश्वास है कि आपकी सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए उत्तम कार्य करेगी और प्रदेश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी.''
-
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे विश्वास है कि आपकी सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए उत्तम कार्य करेगी और प्रदेश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी। pic.twitter.com/DdKzr74WS1
">श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 23, 2019
मुझे विश्वास है कि आपकी सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए उत्तम कार्य करेगी और प्रदेश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी। pic.twitter.com/DdKzr74WS1श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री @AjitPawarSpeaks को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 23, 2019
मुझे विश्वास है कि आपकी सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए उत्तम कार्य करेगी और प्रदेश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी। pic.twitter.com/DdKzr74WS1
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी. पीएम ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.''