ETV Bharat / state

CM जयराम ने दिए आइसोलेशन केन्द्रों के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए, जिससे कोरोना वायरस को राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा गया है.

cabinet meeting himachal pradesh
हिमाचल में आइसोलेशन केन्द्र लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:06 AM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए, जिससे कोरोना वायरस को राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका जा सके.

सीएम जयराम ने कहा कि सभी क्वारंटाइन केंद्रों को संबंधित विभागों को सौंपने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सेनिटाइज किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन केंद्रों के लिए प्रभावी और व्यवस्थित योजना तैयार की जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी पहली लड़ाई है, लेकिन इसके साथ ही स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियां शुरू करना भी आवश्यक हैं.

होम क्वारंटाइन को और प्रभावी बनाने के लिए ऐसा तंत्र विकसित किया जाना चाहिए, जिससे होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा सके और इसका किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो सके.

सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के भीतर मरीजों और किसानों की आवाजाही की आज्ञा दी जानी चाहिए. उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि इस प्रकार की आवाजाही पर कड़ी नजर भी रखी जानी चाहिए और इस सुविधा का कोई अनुचित लाभ न उठा सके.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी बनाएं रखने के प्रति भी जागरूक किया जाना चाहिए और कहा कि किसानों के उत्पाद की खरीद की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.

पढ़ेंः IGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी

शिमलाः कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए, जिससे कोरोना वायरस को राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका जा सके.

सीएम जयराम ने कहा कि सभी क्वारंटाइन केंद्रों को संबंधित विभागों को सौंपने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सेनिटाइज किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन केंद्रों के लिए प्रभावी और व्यवस्थित योजना तैयार की जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी पहली लड़ाई है, लेकिन इसके साथ ही स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियां शुरू करना भी आवश्यक हैं.

होम क्वारंटाइन को और प्रभावी बनाने के लिए ऐसा तंत्र विकसित किया जाना चाहिए, जिससे होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा सके और इसका किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो सके.

सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के भीतर मरीजों और किसानों की आवाजाही की आज्ञा दी जानी चाहिए. उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि इस प्रकार की आवाजाही पर कड़ी नजर भी रखी जानी चाहिए और इस सुविधा का कोई अनुचित लाभ न उठा सके.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी बनाएं रखने के प्रति भी जागरूक किया जाना चाहिए और कहा कि किसानों के उत्पाद की खरीद की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.

पढ़ेंः IGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.