शिमला: इन दिनों लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार और बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं. जहां सीएम जयराम एक दिन में दो से तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह 84 साल की बड़ी उम्र में भी पार्टी के लिए जोरो-शोरों से प्रचार कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज मंगलवार को कई क्षेत्रों में चुनावी कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों से वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह के समय ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भडोलिंया में और दोपहर बाद रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौराधार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय घनाला, दतवाड, गवैला, सन्धोल, नेरी, सोहर, बेरी कोठुआ और दोपहर बाद धलारा, झंगी, गोरत, सकलाना, समौड, सिद्धपुर, बहरी व तनेहड में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
किशन कपूर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय चैदी, ढुमियारी, दोमडे, त्यारा और दोपहर के समय समीरपुर, राजल व वाल्मीकि मुहल्ला के काय्रक्रमों में उपस्थित रहेंगे.
रामस्वरूप शर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा नाचन विधानसभा क्षेत्र में सुबह के समय ढाबन, भयारटा, सल्वाहन, रजवाड़ी, छम्यारं, किलिंग, बाढ, घिड़ी और दोपहर के समय डोलधार, भलाणा, जैदेवी, चाम्बी, महादेव, बैहली और चैक में नुक्कड़ सभाओं में जन संवाद करेंगे.
सुरेश कश्यप
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप कसौली विधानसभा क्षेत्र के बड़ोग, कुमारहट्टी बाजार, धर्मपुर बाजार, अनुसूचित जाति सम्मेलन, ज़ाबली, कोटी, दतयार, मसुलखाना, परवाणू मार्केट व परवाणू में होने वाले जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.