ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर CM जयराम की पीसी, बोले: हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

CM Jaiaram press conference on Corona virus
कोरोना वायरस को लेकर CM जयराम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 2:47 PM IST

शिमला: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई. हिमाचल के लिए सबसे राहत की बात यह है कि यहां एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना वायरस चिंता का विषय है. हमने समय रहते जरूरी कदम उठाए हैं. हमारे लिए खुशी की बात यह कि हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

सीएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी को हमने समय से लागू किया. अगर कहीं भी कोई पॉजिटिव केस आता है तो इसके लिए आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है.

वहीं, चैत्र नवरात्री के दौरान मंदिरों में भंडारे और बड़े आयोजनों पर भी रोक रहेगी. सीएम ने हिमाचल की जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या

शिमला: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई. हिमाचल के लिए सबसे राहत की बात यह है कि यहां एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना वायरस चिंता का विषय है. हमने समय रहते जरूरी कदम उठाए हैं. हमारे लिए खुशी की बात यह कि हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

सीएम ने कहा कि एहतियात के तौर पर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी को हमने समय से लागू किया. अगर कहीं भी कोई पॉजिटिव केस आता है तो इसके लिए आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है.

वहीं, चैत्र नवरात्री के दौरान मंदिरों में भंडारे और बड़े आयोजनों पर भी रोक रहेगी. सीएम ने हिमाचल की जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.