शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला सहित कुल्लू-मनाली और अन्य शहरों में क्रिसमस और नया साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. ऐसे में पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि पर्यटन और अन्य विभाग ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें. (tourists increased in Himachal)
हिमाचल में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए: सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को दिल्ली से निर्देश जारी किया कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. सैलानियों की सुविधाओं को लेकर आवश्यक कदम उठाएं जाए ,ताकि क्रिसमस और नए साल का जश्न को सैलानी आराम से मना सके. (Himachal ready to welcome tourists on New Year)
यातायात के लिए किया जाए ड्रोन का इस्तेमाल: मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील कि है कि अपने वाहनों को सड़कों के किनारे पार्क न करें ,क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती और इससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने पुलिस विभाग को प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीु सीएम ने मुख्य सचिव को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में पर्यटकों के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में विशेष रूप से पर्यटक वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए. (drone for traffic in himachal)
बर्फबारी वाले इलाकों में तैनाती: उन्होंने कहा कि भारी हिमपात वाले क्षेत्रों में पर्याप्त कार्यबल और मशीनरी तैनात किया जाना, चाहिए ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर फोर बाई फोर वाहनों को भी तैनात किया जाना चाहिए.सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए.
अटल टनल के पास विशेष ध्यान रखने के निर्देश: उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए अटल टनल रोहतांग के आस-पास वाहनों के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस को रात्रि गश्त भी बढ़ानी चाहिए और शहरी स्थानीय निकायों को स्ट्रीट लाइट और बुनियादी सुविधाओं का उचित संचालन सुनिश्चित करना चाहिए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत आने वाले होटलों को भी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार रखना चाहिए ,ताकि वे राज्य से अपनी यात्रा की सुखद यादें लेकर घर वापस जाए. (Himachal ready for new year celebration)
सैलानी कोविड नियमों का पालन करें: मुख्यमंत्री ने कई देशों में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य में आने वाले पर्यटकों से कोविड-19 मापदंडों का पालन करने और एहतियात के तौर पर फेस मास्क पहनने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की अधिक आवाजाही के दृष्टिगत उचित कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाना चाहिए और सुप्रसिद्ध एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले पर्यटक स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जानी ,चाहिए ताकि राज्य की शांति व्यवस्था बनी रहे. (follow covid rules in himachal)
ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर शिमला में मौसम रहेगा साफ, इन क्षेत्रों में बर्फबारी के हैं आसार