ETV Bharat / state

शिमला के चौड़ा मैदान में स्वच्छता अभियान का आयोजन, राज्यपाल ने लोगों से की ये अपील - भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान में सफाई

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं. उन्होंने इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर आयोजित करने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया जा सके.

राज्यपाल ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर दिया बल
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 7:51 AM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर्यटन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुनिश्चित करने से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल नगर निगम शिमला की ओर से चौड़ा मैदान में आयोजित स्वच्छता अभियान के अवसर पर बोल रहे थे.

राज्यपाल ने स्थानीय निवासियों व स्कूली छात्रों के साथ भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान में सफाई की. उन्होंने नगर निगम की स्वच्छता को लेकर प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोगों से सफाई को नियमित रूप से अपनाने और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का विस्तार करने का आग्रह किया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें.

Cleanliness campaign
शिमला में स्वच्छता अभियान का आयोजन

दत्तात्रेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक होना चाहिए और सभी पर्यटन स्थलों में स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2017 में 1.96 करोड़ पर्यटक आए जिनमें लगभग 4.70 लाख विदेशी पर्यटक थे. इन पर्यटकों में 1,62,168 विदेशी पर्यटक और 33,18,829 घरेलू पर्यटक शिमला आए थे.

उन्होंने कहा कि शिमला को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखें ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ शिमला की स्वच्छता और मधुर स्मृतियां लेकर जाएं.

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर्यटन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुनिश्चित करने से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल नगर निगम शिमला की ओर से चौड़ा मैदान में आयोजित स्वच्छता अभियान के अवसर पर बोल रहे थे.

राज्यपाल ने स्थानीय निवासियों व स्कूली छात्रों के साथ भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान में सफाई की. उन्होंने नगर निगम की स्वच्छता को लेकर प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोगों से सफाई को नियमित रूप से अपनाने और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का विस्तार करने का आग्रह किया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें.

Cleanliness campaign
शिमला में स्वच्छता अभियान का आयोजन

दत्तात्रेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक होना चाहिए और सभी पर्यटन स्थलों में स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2017 में 1.96 करोड़ पर्यटक आए जिनमें लगभग 4.70 लाख विदेशी पर्यटक थे. इन पर्यटकों में 1,62,168 विदेशी पर्यटक और 33,18,829 घरेलू पर्यटक शिमला आए थे.

उन्होंने कहा कि शिमला को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखें ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ शिमला की स्वच्छता और मधुर स्मृतियां लेकर जाएं.

Intro:Body:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान सीधा पर्यटन से जुड़ा है तथा कहा कि स्वच्छता सुनिश्चित करने से पर्यटन गतिविधियों को बढावा मिलेगा जिससे आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी। राज्यपाल आज यहां नगर निगम शिमला द्वारा चैड़ा मैदान में आयोजित स्वच्छता अभियान के अवसर पर बोल रहे थे।

राज्यपाल ने शिमला की साफ-सुथरी छवि बनाए रखने की आवश्यकता पर बल

शिमला.. पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों का पसंद स्थान है और शिमला को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखना हमारा कर्तव्य बनता है ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ शिमला की स्वच्छता और मधुर स्मृतियां लेकर जाएं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं साथ ही प्रशासन को स्वच्छता कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर आयोजित करने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया जा सके।उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2017 में 1.96 करोड़ पर्यटक आये जिनमें लगभग 4.70 लाख विदेशी पर्यटक थे। इन पर्यटकों में 1,62,168 विदेशी पर्यटक और 33,18,829 घरेलू पर्यटक शिमला आये। उन्होंने कहा कि इससे शिमला के प्रति पर्यटकों के आकर्षण का पता चलता है और यह हमारा कर्तव्य है


राज्यपाल ने स्थानीय निवासियों व स्कूली छात्रों के साथ भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निकट चैड़ा मैदान में सफाई की। उन्होंने नगर निगम द्वारा इस आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की सामाजिक भागीदारी से सम्बन्धित क्षेत्र की स्वच्छता में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने लोगों से सफाई को नियमित रूप से अपनाने और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का विस्तार करने का आग्रह किया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें।

दत्तात्रेय ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास की स्वच्छता बनाये रखने के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा सभी पर्यटन स्थलों में स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य होने के कारण यहां के नगर व कस्बांे में पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि पर्यटकों में प्रदेश की स्वच्छ पर्यटक स्थल के रूप में छवि बनाई जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने राज्यपाल का स्वागत किया। नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय, राजकीय उच्च विद्यालय चैड़ा तथा डीएवी स्कूल टुटू के विद्यार्थियों ने भी इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.