शिमला: स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को शिमला रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे पुलिस और रेलवे कर्मियों ने सफाई की.
इस दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास फैली गंदगी को साफ किया गया. ओल्ड बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते के आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ था, जिसे कर्मियों ने साफ किया. सफाई अभियान के बारे में जानकारी देते हुए थाना राजकीय रेलवे पुलिस शिमला के थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया की अक्सर यहां आने वाले लोग रेलवे स्टेशन के आसपास कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं, जिसके कारण यहां पर हर समय गंदगी पड़ी रहती है.
लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के आसपास कूड़ा कचरा न फैलाएं और शिमला के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखने में सभी लोग अपना सहयोग दें.