ETV Bharat / state

शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर सीटू का हल्ला बोल, केंद्र सरकार को दी चेतावनी - citu protest shimla

निर्माण व मनरेगा मजदूर फेडरेशन के देशव्यापी विरोध के आह्वान पर सोमवार को शिमला डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की ओर से निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए वर्ष 1996 में बने कानून को खत्म करने और उसे दूसरे श्रम आचार सहिंताओं में जोड़ने का जोरदार विरोध किया.

CITU shimla
फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:22 PM IST

शिमला: निर्माण व मनरेगा मजदूर फेडरेशन के देशव्यापी विरोध के आह्वान पर सोमवार को शिमला डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की ओर से निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए वर्ष 1996 में बने कानून को खत्म करने और उसे दूसरे श्रम आचार सहिंताओं में जोड़ने का जोरदार विरोध किया.

सीटू जिला सचिव बाबूराम ने बताया कि केंद्र सरकार कल्याण कानूनों व राज्य स्तर पर बने श्रमिक कल्याण बोर्डों को भंग करने की योजना बना रही है. जिससे निर्माण व मनरेगा मजदूरों को मिल रही सहायता बंद हो जाएगी.

वीडियो.

यदि ऐसा किया गया तो हिमाचल प्रदेश राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकृत प्रदेश के लाखों मजदूरों को लैेंप, साइकिल, कंबल, टिफिन, वाटर फिल्टर, डिन्नर सेट, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कालरशिप व विवाह के लिए सहायता राशी के अलावा मेडिकल व प्रसूति प्रसुविधा, 60 साल के बाद पेंशन और मृत्यु होने पर मिलने वाली लाखों रुपए की सहायता बंद हो जाएगी.

सीटू ने प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार से मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मजदूरों के कल्याण के लिए बने कानून और कल्याण बोर्डों को खत्म किया गया, तो आने वाले समय में मजदूर सड़कों पर उतर कर विरोध करने के लिए मजबूर होंगे.

CITU shimla
फोटो.

बाबू राम ने बताया कि मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी फैसले ले रही है और अब मनरेगा और निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए सयुंक्त मोर्चे की सरकार द्धारा 1996 में बने कानून को ही बदलने का फैसला ले लिया है. जिसका सोमवार देशव्यापी विरोध किया गया.

बाबू राम ने ये भी बताया कि फेडरेशन मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिनों का काम और 600 सौ रुपये मजदूरी की भी मांग सरकार से कर रही है. यूनियन ने मांग की है कि हर मजदूर को 10 किलो का राशन दिया जाए और बिना आयकर दाता के मजदूरों को महीने का 7,500 रुपए की मासिक सहायता दी जाए.

पढ़ें: इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

शिमला: निर्माण व मनरेगा मजदूर फेडरेशन के देशव्यापी विरोध के आह्वान पर सोमवार को शिमला डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की ओर से निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए वर्ष 1996 में बने कानून को खत्म करने और उसे दूसरे श्रम आचार सहिंताओं में जोड़ने का जोरदार विरोध किया.

सीटू जिला सचिव बाबूराम ने बताया कि केंद्र सरकार कल्याण कानूनों व राज्य स्तर पर बने श्रमिक कल्याण बोर्डों को भंग करने की योजना बना रही है. जिससे निर्माण व मनरेगा मजदूरों को मिल रही सहायता बंद हो जाएगी.

वीडियो.

यदि ऐसा किया गया तो हिमाचल प्रदेश राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकृत प्रदेश के लाखों मजदूरों को लैेंप, साइकिल, कंबल, टिफिन, वाटर फिल्टर, डिन्नर सेट, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कालरशिप व विवाह के लिए सहायता राशी के अलावा मेडिकल व प्रसूति प्रसुविधा, 60 साल के बाद पेंशन और मृत्यु होने पर मिलने वाली लाखों रुपए की सहायता बंद हो जाएगी.

सीटू ने प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार से मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मजदूरों के कल्याण के लिए बने कानून और कल्याण बोर्डों को खत्म किया गया, तो आने वाले समय में मजदूर सड़कों पर उतर कर विरोध करने के लिए मजबूर होंगे.

CITU shimla
फोटो.

बाबू राम ने बताया कि मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी फैसले ले रही है और अब मनरेगा और निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए सयुंक्त मोर्चे की सरकार द्धारा 1996 में बने कानून को ही बदलने का फैसला ले लिया है. जिसका सोमवार देशव्यापी विरोध किया गया.

बाबू राम ने ये भी बताया कि फेडरेशन मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिनों का काम और 600 सौ रुपये मजदूरी की भी मांग सरकार से कर रही है. यूनियन ने मांग की है कि हर मजदूर को 10 किलो का राशन दिया जाए और बिना आयकर दाता के मजदूरों को महीने का 7,500 रुपए की मासिक सहायता दी जाए.

पढ़ें: इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.