शिमलाः बहुचर्चित 43 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा के टेक्नोमैक घोटाले में जांच एजेंसी सीआईडी ने बड़ा कदम उठाया है. सीआईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी के एमडी व मुख्य आरोपी राकेश शर्मा के खिलाफ रेडकोर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल को पत्र लिखा है.
माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में इंटरपोल नोटिस जारी कर सकता है. इस नोटिस के जारी होते ही दुनियाभर के देशों की पुलिस राकेश शर्मा के पीछे पड़ जाएगी. हिमाचल में 43 सौ करोड़ से ज्यादा के राज्य कर, बिजली बिल, इनकम टैक्स और बैंक फ्रॉड करने के बाद सीआईडी के पकड़ में आने से पहले ही राकेश देश छोड़ कर भाग गया है.
इसी बीच सीआईडी ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रदेश के स्थानीय अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. साथ ही आरोपी के भगोड़ा होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.