ठियोग: हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, उपरी शिमला में भी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है और पुलिस नशे के कारोबार करने वालो को लगातार पकड़ रही है. इसी मुहिम के तहत ठियोग में दो अलग- अलग मामलों में पुलिस ने दिल्ली की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की और केलवी के एक 36 वर्षीय व्यक्ति से 41.95 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गश्त के दौरान देवी मोड़ के पास नई दिल्ली की एक नाबालिग लड़की से 20.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने नाग जुब्बड रोड पर नरायनटी जंगल में गश्त के दौरान एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमे सवार 36 वर्षीय हरीश वर्मा निवासी गांव चीउन्दी के कब्जे से 21.54 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है. बता दें कि इन दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है. सिद्धार्थ शर्मा ने कहा किऔर कि ठियोग क्षेत्र में पुलिस की ओर से लगातार चिट्टे के मामले पकड़े जाने के बावजूद नशे का कारोबार जारी है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सब को मिलकर प्रयास करना होगा तभी नशे के खिलाफ जंग जीती जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Himachal High Court: पत्नी की हत्या के अपराध में निचली अदालत ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा, हाईकोर्ट ने बरकरार रखा फैसला