ETV Bharat / state

पकड़ा गया जिनपिंग का 'तोता', धर्मगुरु दलाई लामा की कर रहा था जासूसी - हवाला कारोबारी चार्ली पैंग

हिंदी चीनी भाई-भाई कह हर बार पीठ में छुरा भोंकने वाले चीन की एक और चाल बेनकाब हो गई है. दिल्ली एनसीआर से पकड़ा गया चीन का जासूस कई राज खोल रहा है. जांच में खुलासा हुआ है कि चीनी जासूस ने पैसे देकर दलाई लामा की रैकी करवाई. अब इसकी भी छानबीन की जा रही है कि क्या चार्ली कभी धर्मशाला आया है. 8 जुलाई को कांगड़ा से पकड़े गए चीनी नागरिक लियू शियोडन का चार्ली से क्या कोई कनेक्शन है?

चीन की साजिश बेनकाब
चार्ली पैंग
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 6:30 AM IST

शिमला/धर्मशाला: चीन से आए शी जिनपिंग के तोते चार्ली पेंग की गर्दन अब भारतीय जांच एजेंसियों के हाथ में है. जैसे ही जिनपिंग के तोते की गर्दन पर भारतीय जांच एंजेंसियों ने पकड़ मजबूत की तो उसने कई राज उगल दिए. दिल्ली से पकड़ा गया चीनी जासूस चार्ली उर्फ पैंग हिमाचल में रह रहे दलाई लामा की खुफिया जानकारी चीन में बैठे अपने अकाओं को भेज रहा था. खुलासा होते ही दिल्ली से लेकर धर्मशाला तक जांच एजेंसियां हरकत में आ गई.

हिंदी चीनी भाई-भाई कह हर बार पीठ में छुरा भोंकने वाले चीन की चार्ली चाल बेनकाब हो गई है. अब चालबाज चीन का ये जासूस कई राज खोल रहा है. 11 अगस्त को दिल्ली एनसीआर से पकड़े गए चार्ली ने पैसे देकर दलाई लामा की रैकी करवाई. अब इसकी भी छानबीन की जा रही है कि क्या चार्ली कभी धर्मशाला आया है. 8 जुलाई को कांगड़ा से पकड़े गए चीनी नागरिक लियू शियोडन का चार्ली से क्या कोई कनेक्शन है. इसका भी पता लगाया जा रहा है.

वीडियो

वी चैट पर था एक्टिव

चार्ली वी चैट के जरिये लोगों से बात करता था. ऐसे में उसे डिकोड करना काफी मुश्किल था. चार्ली के खुलासे के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. स्टेट सीआईडी ने दलाईलामा और उनके मठ में किसी भी गैर भारतीय मूल के व्यक्ति की सूचना को साझा करने और हर सूचना को आला अधिकारियों के स्तर पर वेरिफाई करने के लिए कहा गया है. हिमाचल सरकार दलाई लामा की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार है.

निर्वासित तिब्बतियों से करवा रहा था जासूसी

पूछताछ में आईटी डिपार्टमेंट को पता चला है कि पेंग दिल्ली में कुछ निर्वासित तिब्बतियों को रिश्वत दे रहा था. बताया गया है कि आरोपी ने दिल्ली की तिब्बती रिफ्यूजी कॉलोनी के नजदीक मजनू का टीला में कुछ लोगों को 2 से 3 लाख रुपए कैश भी दिए हैं. पहले जांच एंजेंसियां सिर्फ चार्ली के हवाला कारोबार की जांच कर रही थी, लेकिन जैसे ही चार्ली ने दलाई लाम की जासूसी का खुलासा किया वैसे ही भारत में रह रहे तिब्बतियों की चिंता भी बढ़ गई.

चीन की खतरनाक साजिश

मनी एक्सचेंज की आड़ में चार्ली धर्मशाला के दलाई लामा मट्ठ तक घुस गया. जिस तरह के खुलासे चार्ली ने किए हैं उससे पता चलता है कि चार्ली ने जासूसी का जाल कितनी बारीकी से बुना था. इस जाल के हर धागे में चीन की खतरनाक साजिश छिपी है.

मणिपुर की लड़की से रचाई शादी

चार्ली की गिरफ्तारी के बाद चीन बेनकाव हो चुका है. दुनिया अब ये जान चुकी है की दलाई लाम आज भी चीन की आंखों में खटकते हैं. इसके लिए उसने अपने जासूस चार्ली को भारत भेजा. जासूसी के साथ भारत में चार्ली ने कई फर्जी कंपनियां बनाई और एक हजार करोड़ रुपये के हवाला कारोबार को अंजाम दे दिया. चीनी जासूस से 40 बैंक खाते भी मिले है. इसने मणिपुर की एक लड़की से शादी भी रचाई और पासपोर्ट के साथ आधार कार्ड बनवाया था.

शिमला/धर्मशाला: चीन से आए शी जिनपिंग के तोते चार्ली पेंग की गर्दन अब भारतीय जांच एजेंसियों के हाथ में है. जैसे ही जिनपिंग के तोते की गर्दन पर भारतीय जांच एंजेंसियों ने पकड़ मजबूत की तो उसने कई राज उगल दिए. दिल्ली से पकड़ा गया चीनी जासूस चार्ली उर्फ पैंग हिमाचल में रह रहे दलाई लामा की खुफिया जानकारी चीन में बैठे अपने अकाओं को भेज रहा था. खुलासा होते ही दिल्ली से लेकर धर्मशाला तक जांच एजेंसियां हरकत में आ गई.

हिंदी चीनी भाई-भाई कह हर बार पीठ में छुरा भोंकने वाले चीन की चार्ली चाल बेनकाब हो गई है. अब चालबाज चीन का ये जासूस कई राज खोल रहा है. 11 अगस्त को दिल्ली एनसीआर से पकड़े गए चार्ली ने पैसे देकर दलाई लामा की रैकी करवाई. अब इसकी भी छानबीन की जा रही है कि क्या चार्ली कभी धर्मशाला आया है. 8 जुलाई को कांगड़ा से पकड़े गए चीनी नागरिक लियू शियोडन का चार्ली से क्या कोई कनेक्शन है. इसका भी पता लगाया जा रहा है.

वीडियो

वी चैट पर था एक्टिव

चार्ली वी चैट के जरिये लोगों से बात करता था. ऐसे में उसे डिकोड करना काफी मुश्किल था. चार्ली के खुलासे के बाद हिमाचल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. स्टेट सीआईडी ने दलाईलामा और उनके मठ में किसी भी गैर भारतीय मूल के व्यक्ति की सूचना को साझा करने और हर सूचना को आला अधिकारियों के स्तर पर वेरिफाई करने के लिए कहा गया है. हिमाचल सरकार दलाई लामा की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार है.

निर्वासित तिब्बतियों से करवा रहा था जासूसी

पूछताछ में आईटी डिपार्टमेंट को पता चला है कि पेंग दिल्ली में कुछ निर्वासित तिब्बतियों को रिश्वत दे रहा था. बताया गया है कि आरोपी ने दिल्ली की तिब्बती रिफ्यूजी कॉलोनी के नजदीक मजनू का टीला में कुछ लोगों को 2 से 3 लाख रुपए कैश भी दिए हैं. पहले जांच एंजेंसियां सिर्फ चार्ली के हवाला कारोबार की जांच कर रही थी, लेकिन जैसे ही चार्ली ने दलाई लाम की जासूसी का खुलासा किया वैसे ही भारत में रह रहे तिब्बतियों की चिंता भी बढ़ गई.

चीन की खतरनाक साजिश

मनी एक्सचेंज की आड़ में चार्ली धर्मशाला के दलाई लामा मट्ठ तक घुस गया. जिस तरह के खुलासे चार्ली ने किए हैं उससे पता चलता है कि चार्ली ने जासूसी का जाल कितनी बारीकी से बुना था. इस जाल के हर धागे में चीन की खतरनाक साजिश छिपी है.

मणिपुर की लड़की से रचाई शादी

चार्ली की गिरफ्तारी के बाद चीन बेनकाव हो चुका है. दुनिया अब ये जान चुकी है की दलाई लाम आज भी चीन की आंखों में खटकते हैं. इसके लिए उसने अपने जासूस चार्ली को भारत भेजा. जासूसी के साथ भारत में चार्ली ने कई फर्जी कंपनियां बनाई और एक हजार करोड़ रुपये के हवाला कारोबार को अंजाम दे दिया. चीनी जासूस से 40 बैंक खाते भी मिले है. इसने मणिपुर की एक लड़की से शादी भी रचाई और पासपोर्ट के साथ आधार कार्ड बनवाया था.

Last Updated : Aug 20, 2020, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.