रामपुर: जिले के रामपुर बुशहर में मौसम के बदलाव से बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. बढ़ती ठंड के कारण खनेरी अस्पताल रामपुर में प्रतिदिन सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित 50 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिश के पास इन दिनों भीड़ बढ़ गई है. विशेषज्ञ डॉक्टर हरिश का कहना है कि बदलते मौसम से बच्चों में वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है. (Child sick case increase in Khaneri Hospital) (Khaneri Hospital Rampur) (Child health care tips in winters)
मौसम बदलने से बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों सबसे अधिक वायरल बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त और खून की कमी से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. मौसम बदलने के चलते इस समय बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे में खनेरी अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में एक बेड पर दो-दो बच्चों को भी रखना पड़ रहा है.
डॉक्टर हरिश का कहना है कि ऐसे समय में बच्चे को ठंडे पानी, कोल्ड ड्रिंक्स व अन्य चीजों से दूर रखें. अगर घर का कोई सदस्य सर्दी-खांसी या बुखार से पीड़ित है तो दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर कोई बच्चा संक्रमित है तो उसे अलग रखें. डॉक्टर हरिश का कहना है कि बढ़ रही ठंड से शरीर तालमेल नहीं बैठा पा रहा है. वैसे भी बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है. ऐसे में वे जल्दी ही बीमारियों के चपेट में आ जा रहे हैं. डॉक्टर कहते हैं कि मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ ही वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ जाता है.
कपड़ों और डाइट का खास ख्याल रखें- बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनको थर्मल वियर, स्वेटर के साथ ही मोजे, कैप, ग्लव्स जैसी चीजें भी पहनाएं. साथ ही ठंड के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए उन्हें हेल्दी खाना खिलाना भी बहुत जरूरी होता है. इससे बच्चे सर्दियों में हेल्दी रहेंगे और बीमार भी नहीं पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: RAMPUR: सर्दी के मौसम में इम्यून सिस्टम को रखें स्ट्रांग, ताजा फल व सब्जियों का करें प्रयोग