शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर का बचाव करते हुए क्लीन चिट दे दी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को काम पर ध्यान देने की हिदायत देकर कहा कि कर्मचारी ऑफिस में काम करने आते हैं या वीडियो बनाने, यह पंरपरा गलत है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला मंडी से संबंध रखने वाले प्रदेश सरकार में सबसे ताकतवर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर की लेबर ऑफिस में अधिकारियों-कर्मचारियों पर धौंस जमाने का वीडियो वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में भाजयुमो नेता रजत ठाकुर यहां तैनात कर्मचारियों के साथ बहसबाजी कर रहे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने पूरा वीडियो देखा, बात कहां से शुरू हुई यह जानकारी भी है. अधिकारी-कर्मचारी दफ्तरों में काम करें, कोई भी आदमी या नागरिक आप से पूछ सकता है कि हमारा काम हुआ है कि नहीं, अगर उसका भी वीडियो बनाते रहे तो यह गलत बात है.
इतना जरूर है कि चुने हुए प्रतिनिधि या उनके नजदीकी लोग ऐसे स्थानों पर संयम बनाकर रखें. सीएम ने कहा बातचीत रूटीन की थी, उसे टारगेट करने के मकसद से रिकॉर्ड करना शुरू किया गया. ऐसी परंपरा आगे बढ़ने नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा इस ऑफिस के बारे में काफी शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच होगी. अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से काम करें.