ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम ने पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव, विपक्ष को लगाई लताड़ - chief minister jairam thakur

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सीएम जयराम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पूर्व सरकार के कार्यकाल, पुलिस भर्ती के मामला, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, प्रदेश के नेशनल हाईवे और विपक्ष पर अपनी प्रतिक्रया दी.

chief minister jairam thakur during budget session 2020
chief minister jairam thakur during budget session 2020
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:11 PM IST

शिमला: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि अभिभाषण पर 14 घंटे 30 मिनट तक हुई चर्चा में कुल 42 सदस्यों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभिभाषण सरकार के एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा जोखा है. चर्चा के दौरान विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा.

सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ. अगर कुछ नहीं हुआ तो आपकी चुनावों में यह दुर्दशा कैसे हुई. काम हुआ या नहीं इसका फैसला जनता करती है. लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में लीड मिली. इसके बाद विधानसभा के उपचुनावों में भी उन्हें पच्छाद और धर्मशाला सीट पर रिकॉर्ड जीत मिली.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. विपक्ष सरकार पर हिमाचल को बेचने का आरोप लगाता है. नेता प्रतिपक्ष हमें बताएं कि क्या बेचा गया है? हिमाचल के हितों के लिए बीजेपी कुछ भी करेगी और कांग्रेस से अच्छा करेगी. मुख्यमंत्री ने जनमंच की चर्चा करते हुए कहा कि जनमंच सबसे अच्छी योजना है. घर द्वार पर लोगों की समस्याएं हल हो रही है. अभी तक 189 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस दौरान 41 हजार 698 शिकायतों का निपटारा किया गया है.

सीएम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का दिया ब्यौरा

सीएम जयराम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सेवा को शुरू करने वाला हिमाचल छठा राज्य है. मैंने खुद इस हेल्पलाइन पर शिकायतें सुनी हैं. 16 फरवरी 2020 को प्रदेश सरकार ने इसकी शुरूआत की है. उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए जयराम ने कहा कि प्रदेश के हर घर की रसोई में आज गैस कनेक्शन हैं. मुख्यमंत्री ने हिमकेकर, आयुष्मान भारत योजनाओं का जिक्र भी किया. जयराम ठाकुर ने सहारा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस योजना के तहत 2000 रुपये हर मरीज को दिया जा रहा है.

सीएम ने पूर्व सरकार पर साधा निशना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के लोन का कारण पूर्व सरकार है. लोन लेने की सीमा भारत सरकार द्वारा तय की जाती है. तय सीमा से अधिक लोन नहीं लिया जा सकता है. अनुमति होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने खुले बाजार से ऋण नहीं लिया, लेकिन पिछली सरकार ने सारी सीमाएं तोड़ दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वित्तीय प्रबंधन के लिए सजग है.

पुलिस भर्ती में धांधली पर बोले सीएम

पुलिस भर्ती के मामले पर बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पुलिस भर्ती में गड़बड़ी करने वाले को पकड़ा है. आज सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. 2013 से लेकर 2017 तक कांग्रेस की सरकार थी. उस समय भी पुलिस भर्ती घोटाले के आरोपी इस प्रकार की गड़बड़ी करते थे, लेकिन हमारी सरकार ने इनको पकड़ा.

जल्द शुरू होगा 69 में से 25 नेशनल हाईवे का काम

नेशनल हाइवे पर बोलते हुए जयराम ने कहा कि 69 नेशनल हाईवे में से 25 हाईवे को सैद्धान्तिक रूप से मंजूरी दे दी गई है. अब जल्द ही भूमि अधिग्रहण की पक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा 55 नेशनल हाइवे की डीपीआर तैयार कर दी है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स साबित होगा फायदेमंद

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार साफ नीति से काम कर रही है. हिमाचल के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को पंजाब फॉलो कर रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया. हिमाचल सरकार ने बहुत ही कम धनराशि में इसका आयोजन किया. इसके बाद भी विपक्ष कहता है कि प्रदेश बेच दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की परेशानी वाजिब है. पिछली सरकार ने इन्वेस्टर मीट के लिए पूरे विश्व का भ्रमण किया. पंडोगा में जमीन को समतल करने के लिए ही 40 करोड़ रुपये खर्च किए. कांग्रेस का एक ही लक्ष्य था और उसको हासिल करने में सफल भी हुए हैं. जयराम ने कहा कि 2 साल के बाद भी कांग्रेस के पास प्रदेश सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

शिमला: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि अभिभाषण पर 14 घंटे 30 मिनट तक हुई चर्चा में कुल 42 सदस्यों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभिभाषण सरकार के एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा जोखा है. चर्चा के दौरान विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा.

सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ. अगर कुछ नहीं हुआ तो आपकी चुनावों में यह दुर्दशा कैसे हुई. काम हुआ या नहीं इसका फैसला जनता करती है. लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में लीड मिली. इसके बाद विधानसभा के उपचुनावों में भी उन्हें पच्छाद और धर्मशाला सीट पर रिकॉर्ड जीत मिली.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. विपक्ष सरकार पर हिमाचल को बेचने का आरोप लगाता है. नेता प्रतिपक्ष हमें बताएं कि क्या बेचा गया है? हिमाचल के हितों के लिए बीजेपी कुछ भी करेगी और कांग्रेस से अच्छा करेगी. मुख्यमंत्री ने जनमंच की चर्चा करते हुए कहा कि जनमंच सबसे अच्छी योजना है. घर द्वार पर लोगों की समस्याएं हल हो रही है. अभी तक 189 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस दौरान 41 हजार 698 शिकायतों का निपटारा किया गया है.

सीएम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का दिया ब्यौरा

सीएम जयराम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सेवा को शुरू करने वाला हिमाचल छठा राज्य है. मैंने खुद इस हेल्पलाइन पर शिकायतें सुनी हैं. 16 फरवरी 2020 को प्रदेश सरकार ने इसकी शुरूआत की है. उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए जयराम ने कहा कि प्रदेश के हर घर की रसोई में आज गैस कनेक्शन हैं. मुख्यमंत्री ने हिमकेकर, आयुष्मान भारत योजनाओं का जिक्र भी किया. जयराम ठाकुर ने सहारा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस योजना के तहत 2000 रुपये हर मरीज को दिया जा रहा है.

सीएम ने पूर्व सरकार पर साधा निशना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के लोन का कारण पूर्व सरकार है. लोन लेने की सीमा भारत सरकार द्वारा तय की जाती है. तय सीमा से अधिक लोन नहीं लिया जा सकता है. अनुमति होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने खुले बाजार से ऋण नहीं लिया, लेकिन पिछली सरकार ने सारी सीमाएं तोड़ दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वित्तीय प्रबंधन के लिए सजग है.

पुलिस भर्ती में धांधली पर बोले सीएम

पुलिस भर्ती के मामले पर बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पुलिस भर्ती में गड़बड़ी करने वाले को पकड़ा है. आज सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. 2013 से लेकर 2017 तक कांग्रेस की सरकार थी. उस समय भी पुलिस भर्ती घोटाले के आरोपी इस प्रकार की गड़बड़ी करते थे, लेकिन हमारी सरकार ने इनको पकड़ा.

जल्द शुरू होगा 69 में से 25 नेशनल हाईवे का काम

नेशनल हाइवे पर बोलते हुए जयराम ने कहा कि 69 नेशनल हाईवे में से 25 हाईवे को सैद्धान्तिक रूप से मंजूरी दे दी गई है. अब जल्द ही भूमि अधिग्रहण की पक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा 55 नेशनल हाइवे की डीपीआर तैयार कर दी है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स साबित होगा फायदेमंद

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार साफ नीति से काम कर रही है. हिमाचल के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को पंजाब फॉलो कर रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया. हिमाचल सरकार ने बहुत ही कम धनराशि में इसका आयोजन किया. इसके बाद भी विपक्ष कहता है कि प्रदेश बेच दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की परेशानी वाजिब है. पिछली सरकार ने इन्वेस्टर मीट के लिए पूरे विश्व का भ्रमण किया. पंडोगा में जमीन को समतल करने के लिए ही 40 करोड़ रुपये खर्च किए. कांग्रेस का एक ही लक्ष्य था और उसको हासिल करने में सफल भी हुए हैं. जयराम ने कहा कि 2 साल के बाद भी कांग्रेस के पास प्रदेश सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.