शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में अग्निकांड की घटना पर दुःख व्यक्त किया है. इस अग्निकांड में सात घर जल कर राख हो गए. जय राम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के निर्देश दिए हैं. कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है.
पुरबनी गांव में अग्निकांड पर सीएम जयराम ने ट्वीट किया, 'जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में आगजनी की घटना से दुःखी हूं. दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है, उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. हमने किन्नौर जिला प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के आदेश दे दिए हैं'.
-
जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में आगजनी की घटना से दुःखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है, उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
हमने किन्नौर जिला प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के आदेश दे दिए हैं।
">जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में आगजनी की घटना से दुःखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 23, 2020
दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है, उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
हमने किन्नौर जिला प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के आदेश दे दिए हैं।जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में आगजनी की घटना से दुःखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 23, 2020
दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है, उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
हमने किन्नौर जिला प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि शिमला पुरबनी गांव में आग लगने से करीब करीब 60 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है, लेकिन अंधेरा होने के कारण प्रशासन द्वारा शनिवार को नुकसान का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा. आग पर फिलहाल काबू पाया गया है, लेकिन अभी भी हवा की लपटों से आग निकल रही है. इसलिए दमकल विभाग अभी भी आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहा है.
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद भी मौके पर मौजूद हैं. नायब तहसीलदार, डीसी किन्नौर गोपालचन्द, एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा सभी अधिकारी अभी मौके पर ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
पढ़ें: पुरबनी गांव में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ी मौके के लिए रवाना