शिमला: राजधानी में सोमवार को हुए स्कूल बस हादसे से स्कूली बच्चों की मौत से गुस्साए छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय का घेराव किया. मंच के सदस्यों ने उच्च शिक्षा निदेशालय में निदेशक के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा निदेशक को पद से हटाने की मांग की.
रोष प्रर्दशन के दौरान छात्र अभिभावक मंच का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्हें मनाने और चुप करवाने के लिए शिक्षा निदेशालय के कर्मचारी प्रयास करते रहे, लेकिन मंच के सदस्य नहीं माने और निदेशक से मिलने की मांग पर अड़े रहे. सदस्यों की मांग पर कुछ लोगों को निदेशक से मिलने के लिए कार्यालय में जाने की इजाजद दी गई. इस दैरान मंच के सदस्यों ने भी निदेशक के कार्यालय में जाने का प्रयास किया, जिसके चलते सुरक्षा गार्ड और मंच के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
मंच के सदस्यों ने शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. इस दौरान अभिभावकों की संयुक्त निदेशकों और अन्य अधिकारियों के साथ बहसबाजी हो गई. मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि मंच पिछले दो वर्षों से निजी स्कूलों की कार्यप्रणाली के विषय उठा रहा है और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
मंच ने शिक्षा निदेशक से जवाब निजी स्कूलों को अपनी बसें लेने के साथ ही हाईकोर्ट के छात्रों की सुरक्षा को लेकर दिए गए आदेशों की पालना न करने बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है विभाग मूकदर्शक बना फिर रहा है. मंच ने आरोप लगाया कि शिक्षा निदेशक जवाब दे कि उनकी क्या सांठ गांठ निजी स्कूलों के साथ चल रही है या उन पर किसका दवाब है जो कोई भी कार्रवाई इन स्कूलों पर नहीं कि जा रही है.