ETV Bharat / state

प्रदेश की गृहिणियों के हुनर को मिलेगी पहचान, कलनरी चैलेंज में हिमाचली 'बोटी' भी बिखेरेंगे धाम का जादू

प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता 10 और 11 अप्रैल को होटल हॉलिडे होम में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचली व्यंजनों में महारत रखने वाले महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे.

प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 2:05 PM IST

शिमला: प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता 10 और 11 अप्रैल को होटल हॉलिडे होम में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचली व्यंजनों में महारत रखने वाले महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे.

बता दें कि प्रदेश में पहली बार हिम अंचल शैफ एसोसिएशन प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिल कर हिमाचल कलनरी चैंलेंज का आयोजन करने जा रही है. ये प्रतियोगिता गृहणियों के लिए बेहद खास है. गृहणियों को एक ऐसा मंच मिल रहा है, जिससे वो घर के बाहर भी अपने खाने को एक पहचान दे सकती हैं और अपने खाने के जायके को अपना व्यवसाय भी बना सकती हैं.

chef competition will organize in hotel holiday home shimla
प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

10 अप्रैल को होटल हॉलिडे होम में गृहणियां अपने हाथों से बनाई हुई हिमाचली डिश्स को देश भर से आए एक्सपर्ट शैफ्स को परोसेंगी, जिसके बाद बेस्ट डिश का चयन किया जाएगा.11 अप्रैल को प्रदेश भर के रेस्तरां के शैफ, हॉस्पिटलेटी और इस क्षेत्र की शिक्षा ले रहे स्टूडेंट्स और अन्य शैफ के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें रीजनल फूड, बेकरी के साथ ही स्वीट् डिश्स बनाने के कॉपीटीशन होंगे. इन प्रतिभागियों के खाने को देश भर के अलग-अलग राज्यों की शैफ एसोसिएशन के बड़े और नामचीन शैफ और इंडियन फेडरेशन ऑफ कलनरी के अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल्ल जज करेंगे.

प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा और साथ ही नेशनल लेवल पर होने वाली शैफ प्रतियोगिता में डायरेक्टे एंट्री विजेता को मिलेगी. प्रतिभागी ऑनलाइन आवेदन या होटल हॉलिडे होम में आकर 500 रुपये की फीस देकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

हिम आंचल शैफ एसोसिएशन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पहली बार ये आयोजन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सिर्फ हिमाचली व्यजनों को ही शामिल किया गया है. इसका अहम उद्देश्य हिमाचली खाने व हिमाचल के पारंपरिक व्यजनों को एक अगल पहचान दिलवाना है.

chef competition will organize in hotel holiday home shimla
प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता की शुरुआत हिमाचली खानपान से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म से होगी, जिसमें हिमाचल में होने वाली शादियां, उनमें बनने वाले खाना, चूल्हे और अन्य कई चीजों को दिखाया दिखाया जाएगा. इसके अलावा प्रतियोगिता में एक सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा जा रहा है, जिसमें प्रदेश कृषि विभाग को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचली व्यजनों के साथ ही हिमाचल में उगाई जाने वाली खास फसलें भी हैं, जिन्हें दोबारा जीवित करना जरुरी है. प्रतियोगिता में विभाग से एक विशेषज्ञ इस सेमिनार में आकर प्रेदश में विलुप्त होती जा रही क्रॉप्स के बारे में जानकारी देंगे.

बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें आधुनिक ट्रेंड, प्लेटिंग, खाने से जुड़ी कला जैसी जरूरी जानकारी भी दी जाएगी. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से जैसे शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर व अन्य जिलों से शादी या अन्य आयोजनों पर बनने वाली धाम को बनाने वाले विशेषज्ञ बोटी भी इस सेमिनार में लाइव डैमो देंगे. वहीं, प्रतियोगिता के दौरन होटल में कई स्टॉल भी लगाएं जाएंगे.

शिमला: प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता 10 और 11 अप्रैल को होटल हॉलिडे होम में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचली व्यंजनों में महारत रखने वाले महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे.

बता दें कि प्रदेश में पहली बार हिम अंचल शैफ एसोसिएशन प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिल कर हिमाचल कलनरी चैंलेंज का आयोजन करने जा रही है. ये प्रतियोगिता गृहणियों के लिए बेहद खास है. गृहणियों को एक ऐसा मंच मिल रहा है, जिससे वो घर के बाहर भी अपने खाने को एक पहचान दे सकती हैं और अपने खाने के जायके को अपना व्यवसाय भी बना सकती हैं.

chef competition will organize in hotel holiday home shimla
प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

10 अप्रैल को होटल हॉलिडे होम में गृहणियां अपने हाथों से बनाई हुई हिमाचली डिश्स को देश भर से आए एक्सपर्ट शैफ्स को परोसेंगी, जिसके बाद बेस्ट डिश का चयन किया जाएगा.11 अप्रैल को प्रदेश भर के रेस्तरां के शैफ, हॉस्पिटलेटी और इस क्षेत्र की शिक्षा ले रहे स्टूडेंट्स और अन्य शैफ के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें रीजनल फूड, बेकरी के साथ ही स्वीट् डिश्स बनाने के कॉपीटीशन होंगे. इन प्रतिभागियों के खाने को देश भर के अलग-अलग राज्यों की शैफ एसोसिएशन के बड़े और नामचीन शैफ और इंडियन फेडरेशन ऑफ कलनरी के अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल्ल जज करेंगे.

प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा और साथ ही नेशनल लेवल पर होने वाली शैफ प्रतियोगिता में डायरेक्टे एंट्री विजेता को मिलेगी. प्रतिभागी ऑनलाइन आवेदन या होटल हॉलिडे होम में आकर 500 रुपये की फीस देकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

हिम आंचल शैफ एसोसिएशन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पहली बार ये आयोजन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सिर्फ हिमाचली व्यजनों को ही शामिल किया गया है. इसका अहम उद्देश्य हिमाचली खाने व हिमाचल के पारंपरिक व्यजनों को एक अगल पहचान दिलवाना है.

chef competition will organize in hotel holiday home shimla
प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता की शुरुआत हिमाचली खानपान से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म से होगी, जिसमें हिमाचल में होने वाली शादियां, उनमें बनने वाले खाना, चूल्हे और अन्य कई चीजों को दिखाया दिखाया जाएगा. इसके अलावा प्रतियोगिता में एक सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा जा रहा है, जिसमें प्रदेश कृषि विभाग को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचली व्यजनों के साथ ही हिमाचल में उगाई जाने वाली खास फसलें भी हैं, जिन्हें दोबारा जीवित करना जरुरी है. प्रतियोगिता में विभाग से एक विशेषज्ञ इस सेमिनार में आकर प्रेदश में विलुप्त होती जा रही क्रॉप्स के बारे में जानकारी देंगे.

बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें आधुनिक ट्रेंड, प्लेटिंग, खाने से जुड़ी कला जैसी जरूरी जानकारी भी दी जाएगी. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से जैसे शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर व अन्य जिलों से शादी या अन्य आयोजनों पर बनने वाली धाम को बनाने वाले विशेषज्ञ बोटी भी इस सेमिनार में लाइव डैमो देंगे. वहीं, प्रतियोगिता के दौरन होटल में कई स्टॉल भी लगाएं जाएंगे.

Intro:जिन गृहणियों के खाने की स्वाद , तारीफें अभी मात्र घर तक ओर घर के लोगों तक कि सीमित है अब उनके हाथों के बने लज़ीज़ व्यजनों का स्वाद दुनिया चख सकेगी ओर उनकी खुल कर तारीफ भी कर सकेंगे। यह अवसर प्रदेश की गृहणियों को प्रदेश में शैफ प्रतियोगिता करवा कर दिया जा रहा है जहां भाग ले कर यह गृहणियां अपने हुनर को दुनिया भर में एक नई पहचान दे सकती है और अपने खाने के जायके को अपना व्यवसाय भी बना सकती है। प्रदेश में पहली बार हिम अंचल शैफ एसोसिएशन,प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ मिल कर हिमाचल कलनरी चैंलेंज का आयोजन करने जा रही है। 10 और 11 अप्रैल को होटल होलीडे होम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में गृहणियों के साथ ही खाना बनाने के शौकीन खासकर हिमाचली व्यजनों में महारत रखने वाले महिला,पुरुष कोई भी भाग ले सकेंगे। गृहणियों के लिए यह प्रतियोगिता बेहद खास है उन्हें एक ऐसा मंच एसोसिएशन के इस प्रयास से मिल रहा है जिससे वो अपने खाने को एक अगल पहचान घर के बाहर भी दे सकती है।


Body:10 अप्रैल होटल होलीडे होम ने होम शैफ प्रतियोगिता होगी जिसमें गृहणियां अपने हाथों से बनाई गई हिमाचली डिश को देश भर से आए एक्सपर्ट शैफ के सामने परोसेंगी,जिसके बाद बेस्ट डिश का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही अगले दिन यानी कि 11 अप्रैल को प्रदेश भर के रेस्तराओं के शैफ, हॉस्पिटलटी और इस क्षेत्र की शिक्षा ले रहे स्टूडेंट्स ओर अन्य शैफ के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें रीजनल फ़ूड,बेकरी के साथ ही स्वीट्स डिशेस को बनाने के कॉपीटीशन होंगें। जो इन प्रतिभागियों को जज करेगा और इनके बनाएं गए खाने को चख कर बेस्ट डिश का चयन करेंगे उसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों की शैफ एसोसिएशन के बड़े ओर नामचीन शैफ ओर विशेष रूप से इंडियन फेडरेशन ऑफ कलनरी के अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल्ल भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को एसोसिएशन पुरस्कार भी देगी और साथ ही नेशनल लेवल पर होने वाली शैफ प्रतियोगिता में डाइरेक्ट एंट्री विजेता को मिलेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन सहित होटल होलीडे होम में आ कर 500 रुपए की फ़ीस के साथ किए जा सकते है।


Conclusion:प्रतियोगिता के बारे में हिम आंचल शैफ एसोसिएशन के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने कहा कि यह पहली दफ़ा है कि एसोसिएशन की ओर से यह आयोजन करवाया जा रहा है। इसका अहम उद्देश्य हिमाचली खाने,हिमाचल के पारंपरिक व्यजनों को एक अगल पहचान दिलवाना है। इसी को देखते हुए प्रतियोगिता में भी हिमाचली व्यजनों को ही शामिल किया गया है। प्रतियोगिता की शुरुआत ही हिमाचली की खानपान से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म से होगी,जिसमें हिमाचल में होने वाली शादियों, उनमें बनने वाले खाने,किस तरह का चूल्हा ओर अन्य चीजें की जाती है बो सब दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचली व्यजनों के साथ ही हिमाचल में उगाई जाने वाली प्रमुख ओर विशेष फसलें भी है जिन्हें दोबारा से जीवित करना जरुरी है। ऐसे में इस प्रतियोगिता के साथ ही एक सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा जा रहा है,जिसमें एसोसिएशन ने प्रदेश कृषि विभाग को भी शामिल किया है। विभाग से एक विशेषज्ञ इस सेमिनार में आ कर प्रेदश में विलुप्त होती जा रही क्रॉप्स के बारे में जानकारी देने के साथ ही इन्हें कैसे दोबारा से उगाया जा सकता है क्या दिक्कतें इसमें है इस बारे में उपस्थिति प्रतिभागियों को जानकारी देंगे।
इसके साथ ही जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनके लिए सेमिनार का भी आयोजन होगा जिसमें उन्हें आधुनिक ट्रेंड,प्लेटिंग,खाने से जुड़ी कला, अलग-अलग खाने का महत्व बताने के साथ ही अन्य कई आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। यहां तक कि प्रदेश के कई जिला से जैसे शिमला,मंडी,कांगड़ा,सिरमौर सहित अन्य जिलों से शादी या अन्य आयोजनों पर बनने वाली धाम को बनाने वाले विशेषज्ञ बोटी भी इस सेमिनार में भाग ले कर लाइव डैमो उस धाम का होटल होलीडे होम में देंगे। कई स्टॉल भी प्रतियोगिता के दौरन होटल में लगाएं जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.