शिमला: वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट से पहले सरकार विधायकों की प्राथमिकातओं को जानने के लिए हर साल बैठकें करती हैं. इस बार भी ये बैठकें होनी है. हालांकि पहले ये बैठकें 30 और 31 जनवरी को होनी तय थीं, मगर अब इनकी तिथियों में हल्का बदलाव किया गया है. अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 1 और 2 फरवरी को विधायक प्राथमिकताओं की बैठकें लेंगे.
1 फरवरी को इन जिलों के विधायकों के साथ बैठक करेंगे CM: मुख्यमंत्री 1 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति और दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
2 फरवरी को इन जिलों के विधायकों की होगी बैठक: 2 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक कांगड़ा और किन्नौर जिलों, जबकि दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक सोलन, बिलासपुर और मंडी के विधायकों के साथ बैठक होगी. सुखविंदर सरकार का पहला बजट पेश किया जाना है. जिसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभी विभाग अपनी ओर से इस बजट के लिए सरकार की योजनाएं तैयार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विधायकों की प्राथमिकताएं जानने के लिए उनके साथ बैठकें करेंगे.
राज्य सचिवालय में होंगी बैठकें: वार्षिक बजट 2023-24 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ इन दो दिवसीय बैठकों का आयोजन राज्य सचिवालय शिमला में किया जाएगा. इसमें विधायकों प्राथमिकताएं जानकर उनको बजट में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. हर साल विधायकों की प्राथमिकताओं को लेकर इस तरह की बैठकें होती हैं. इस बार सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायकों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.
इन बैठकों में वार्षिक बजट 2023-24 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठकों में विधायक सड़क, पानी और अन्य अधोसंचना के संबंध में अपनी प्राथमिकताएं बताएंगे, जिनको बजट में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा विधायकों से वर्ष 2023-24 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: JP Nadda: क्या है बीजेपी की वो टेंशन जिसने जेपी नड्डा को दिलाया एक्सटेंशन ?