ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, भक्तिमय हुआ माहौल

हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के दौरान भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्त लंबी कतारों में लग कर माता के दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (Chaitra Navratri 2023) (Chaitra Navratri celebrate in temples of Himachal)

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 12:00 PM IST

Chaitra Navratri celebrate in temples of Himachal
चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब.

शिमला: देशभर में बीते कल से चैत्र नवरात्रि शुरु हो गए हैं, जिससे पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की धूम है. हिमाचल प्रदेश में भी चैत्र नवरात्रों से माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रदेशभर में भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. सारे मदिरों को नवरात्रि पर्व के लिए विशेष तौर से सजाया गया है. माता के जयकारों के नारों के साथ श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में देवी मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. माता के दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. नवरात्रों के शुरू होते ही जगह-जगह जगरातों का भी आयोजन किया जा रहा है.

प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब.
प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब.

शिमला के मंदिरों में भक्तों का तांता: चैत्र नवरात्रि शुरु होते ही शिमला के मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. शहर के काली बाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा माता की विशेष पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया जा रहा है. मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

वहीं, संजौली स्थित ढिंगु मंदिर में भी नवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मां के जयकारों के साथ श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में आने वाले भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रसाशन ने खास प्रबंध किए हैं. नवरात्रों के मध्य नजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मंदिरों में चौक्सी बढ़ा दी गई है. पुजारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वह संदिग्ध लोगों से सावधान रहे.

दुल्हन की तरह सजे मां के दरबार.
दुल्हन की तरह सजे मां के दरबार.

चिंतपूर्णी मंदिर में भी नवरात्रि की धूम: हिमचाल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भी नवरात्रि की धूम है. माता के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया है. वहीं, इस दौरान मंदिर में हवन-यज्ञ व चैत्र नवरात्रि मेले का भी आयोजन किया गया है. हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच पावन पिंडियों के दर्शन कर रहे हैं. चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने माता के सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा भी हर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.

दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार: चैत्र नवरात्रों के लिए मां नैना देवी का दरबार दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. नवरात्रों के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में नवरात्रों के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए. मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन करवाए जा सकें.

नवरात्रि के दूसरे दिन हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा.
नवरात्रि के दूसरे दिन हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा.

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा: नवरात्रि का आज दूसरे दिन है. मंदिरों व घरों में आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी के नाम में ही उनकी शक्तियों की महिमा का वर्णन मिलता है. ब्रह्म का अर्थ होता है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली. अर्थात तप का आचरण करने वाली शक्ति को हम बार-बार नमन करते हैं. माता के इस स्वरूप की पूजा करने से तप, त्याग, संयम, सदाचार की वृद्धि होती है और जीवन के कठिन से कठिन समय में भी इंसान अपने पथ से विचलित नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि, मुहूर्त, मंत्र और सब कुछ

प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब.

शिमला: देशभर में बीते कल से चैत्र नवरात्रि शुरु हो गए हैं, जिससे पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की धूम है. हिमाचल प्रदेश में भी चैत्र नवरात्रों से माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रदेशभर में भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है. सारे मदिरों को नवरात्रि पर्व के लिए विशेष तौर से सजाया गया है. माता के जयकारों के नारों के साथ श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में देवी मां के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. माता के दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. नवरात्रों के शुरू होते ही जगह-जगह जगरातों का भी आयोजन किया जा रहा है.

प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब.
प्रदेश के मंदिरों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब.

शिमला के मंदिरों में भक्तों का तांता: चैत्र नवरात्रि शुरु होते ही शिमला के मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. शहर के काली बाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा माता की विशेष पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया जा रहा है. मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

वहीं, संजौली स्थित ढिंगु मंदिर में भी नवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मां के जयकारों के साथ श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में आने वाले भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रसाशन ने खास प्रबंध किए हैं. नवरात्रों के मध्य नजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और मंदिरों में चौक्सी बढ़ा दी गई है. पुजारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वह संदिग्ध लोगों से सावधान रहे.

दुल्हन की तरह सजे मां के दरबार.
दुल्हन की तरह सजे मां के दरबार.

चिंतपूर्णी मंदिर में भी नवरात्रि की धूम: हिमचाल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में भी नवरात्रि की धूम है. माता के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया है. वहीं, इस दौरान मंदिर में हवन-यज्ञ व चैत्र नवरात्रि मेले का भी आयोजन किया गया है. हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच पावन पिंडियों के दर्शन कर रहे हैं. चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने माता के सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा भी हर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.

दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार: चैत्र नवरात्रों के लिए मां नैना देवी का दरबार दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. नवरात्रों के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में नवरात्रों के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए. मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन करवाए जा सकें.

नवरात्रि के दूसरे दिन हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा.
नवरात्रि के दूसरे दिन हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा.

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा: नवरात्रि का आज दूसरे दिन है. मंदिरों व घरों में आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी के नाम में ही उनकी शक्तियों की महिमा का वर्णन मिलता है. ब्रह्म का अर्थ होता है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली. अर्थात तप का आचरण करने वाली शक्ति को हम बार-बार नमन करते हैं. माता के इस स्वरूप की पूजा करने से तप, त्याग, संयम, सदाचार की वृद्धि होती है और जीवन के कठिन से कठिन समय में भी इंसान अपने पथ से विचलित नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि, मुहूर्त, मंत्र और सब कुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.