शिमलाः 265 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान यानी नाइलेट के खिलाफ शिमला हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इसमें कुल 12 व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है. हिमाचल में 8800 छात्रों के नाम पर करोड़ों की राशि हड़पने वाले नाइलेट के 9 फर्जी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ सीबीआई ने एक ही चार्जशीट अदालत में दायर की है.
सीबीआई जांच में सामने आया है कि छात्रवृत्ति हड़पने के लिए हिमाचल सहित पंजाब स्थित 6 बैंकों में खाते खोले गए. इसके बाद संबधित खातों में पड़ी करोड़ों की छात्रवृत्ति राशि को 2 बैंकों
में शिफ्ट किया गया. बता दें कि इससे पहले भी 2 चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ
ये भी पढ़ें- ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर