शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी गलियारों में राजपूतों व ब्राह्मणों का दबदबा है. भाजपा की सूची में 28 प्रत्याशी राजपूत व 9 उम्मीदवार ब्राह्मण वर्ग से हैं. इसी तरह कांग्रेस की सूची भी कमोबेश ऐसी ही है. कांग्रेस की लिस्ट में 68 में से 28 राजपूत व 12 प्रत्याशी ब्राह्मण हैं. हिमाचल कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची को खंगाला जाए तो उसमें 12 ब्राह्मण नेताओं पर भरोसा जताया है. इनमें हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, बंजार से पंडित खीमीराम शर्मा, ज्वालामुखी से संजय रत्न, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, अर्की से संजय अवस्थी, मनाली से भुवनेश्वर गौड़, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली का नाम शामिल है. (caste factor in himachal)
वहीं, राजपूत प्रत्याशियों में डलहौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, शाहपुर से केवल सिंह पठानिया, जसवां से सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, सुंदरनगर से सोहनलाल ठाकुर, सिराज से चेतराम ठाकुर, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, मंडी से चंपा ठाकुर, जोगेंद्र नगर से सुरेंद्र पाल ठाकुर, सरकाघाट से पवन कुमार, धर्मपुर से चंद्रशेखर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा, श्री नैनादेवी जी से रामलाल ठाकुर, बिलासपुर से बंबर ठाकुर, नाहन से अजय सोलंकी, पांवटा से किरनेश जंग, शिलाई से हर्षवर्धन सिंह चौहान, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, ठियोग से कुलदीप सिंह राठौर, जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर, शिमला से हरीश जनार्था, चौपाल से रजनीश किम्टा का नाम शामिल है. वैसे भरमौर व लाहौल स्पीति सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, लेकिन यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी क्रमश: ठाकुर सिंह भरमौरी व रवि ठाकुर राजपूत वर्ग से संबंधित हैं.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल की राजनीति में राजपूत व ब्राह्मण समुदाय का वर्चस्व है. यहां 68 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें अनुसूचित जाति व तीन सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. सत्ता के लिहाज से देखा जाए तो हिमाचल में केवल शांता कुमार को छोड़कर सभी मुख्यमंत्री राजपूत वर्ग से ही संबंध रखते हैं. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार, रामलाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल से लेकर मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर राजपूत वर्ग से हैं. देश की राजनीति की बात की जाए तो केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राजपूत वर्ग से तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के मुखिया जेपी नड्डा ब्राह्मण वर्ग से हैं.
ये भी पढ़ें- HP Election: ढाई दशक में पहली बार जब मैदान में धूमल और वीरभद्र मैदान में नहीं, जानिए इतिहास