रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार शिमला जिले के जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. जब वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में सवार होकर नरेण से रामपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान नरेण से कुछ ही दूर आगे चलने के बाद अचानक से गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी कार में फैल गई.
मझेवटी में लगी कार में आग: गाड़ी में आग लगने का ये मामला वीरवार यानी आज सुबह करीब 10 बजे का है. नरेण से आगे मझेवटी के पास गाड़ी में आग लगी. इस दौरान गाड़ी में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी व उनकी पत्नी मौजूद थे. जब वह लोग नरेण से आगे माझेवटी के पास पहुंचे तो उन्हें गाड़ी (नंबर HP 06 B-2788) में से कुछ जलने की बदबू आने लगी और गाड़ी में से धुंआ निकलने लगा. मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने फौरन गाड़ी को रोका और दोनों पति-पत्नी गाड़ी से बाहर आ गए.
बाल-बाल बची जान: त्रिलोक भलुनी और उनकी पत्नी के गाड़ी से बाहर निकलते ही गाड़ी में तेजी से आग फैलने लगी. इस दौरान जैसी ही स्थानीय लोगों ने गाड़ी में आग लगते हुए देखा, तुरंत सभी लोग इकट्ठे हुए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए, लेकिन आग तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, अभी कार में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
ये भी पढे़ं: सराज में आग का तांडव, पल भर में जलकर राख हुआ स्लेट पोश मकान