ETV Bharat / state

जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की चलती गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे पति-पत्नी - शिमला में कार में लगी आग

District Council Member Trilok Bhaluni Car Caught Fire in Rampur: रामपुर में आज सुबह जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की कार में आग लग गई. जब वह अपनी पत्नी के साथ रामपुर की ओर जा रहे थे तो चलती गाड़ी में आग गई. हालांकि हादसे में त्रिलोक भलुनी और उनकी पत्नी दोनों सुरक्षित हैं.

District Council Member Trilok Bhaluni Car Caught Fire in Rampur
District Council Member Trilok Bhaluni Car Caught Fire in Rampur
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 1:42 PM IST

रामपुर में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी की कार में लगी आग

रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार शिमला जिले के जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. जब वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में सवार होकर नरेण से रामपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान नरेण से कुछ ही दूर आगे चलने के बाद अचानक से गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी कार में फैल गई.

मझेवटी में लगी कार में आग: गाड़ी में आग लगने का ये मामला वीरवार यानी आज सुबह करीब 10 बजे का है. नरेण से आगे मझेवटी के पास गाड़ी में आग लगी. इस दौरान गाड़ी में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी व उनकी पत्नी मौजूद थे. जब वह लोग नरेण से आगे माझेवटी के पास पहुंचे तो उन्हें गाड़ी (नंबर HP 06 B-2788) में से कुछ जलने की बदबू आने लगी और गाड़ी में से धुंआ निकलने लगा. मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने फौरन गाड़ी को रोका और दोनों पति-पत्नी गाड़ी से बाहर आ गए.

बाल-बाल बची जान: त्रिलोक भलुनी और उनकी पत्नी के गाड़ी से बाहर निकलते ही गाड़ी में तेजी से आग फैलने लगी. इस दौरान जैसी ही स्थानीय लोगों ने गाड़ी में आग लगते हुए देखा, तुरंत सभी लोग इकट्ठे हुए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए, लेकिन आग तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, अभी कार में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

ये भी पढे़ं: सराज में आग का तांडव, पल भर में जलकर राख हुआ स्लेट पोश मकान

रामपुर में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी की कार में लगी आग

रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार शिमला जिले के जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. जब वह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में सवार होकर नरेण से रामपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान नरेण से कुछ ही दूर आगे चलने के बाद अचानक से गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी कार में फैल गई.

मझेवटी में लगी कार में आग: गाड़ी में आग लगने का ये मामला वीरवार यानी आज सुबह करीब 10 बजे का है. नरेण से आगे मझेवटी के पास गाड़ी में आग लगी. इस दौरान गाड़ी में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी व उनकी पत्नी मौजूद थे. जब वह लोग नरेण से आगे माझेवटी के पास पहुंचे तो उन्हें गाड़ी (नंबर HP 06 B-2788) में से कुछ जलने की बदबू आने लगी और गाड़ी में से धुंआ निकलने लगा. मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने फौरन गाड़ी को रोका और दोनों पति-पत्नी गाड़ी से बाहर आ गए.

बाल-बाल बची जान: त्रिलोक भलुनी और उनकी पत्नी के गाड़ी से बाहर निकलते ही गाड़ी में तेजी से आग फैलने लगी. इस दौरान जैसी ही स्थानीय लोगों ने गाड़ी में आग लगते हुए देखा, तुरंत सभी लोग इकट्ठे हुए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए, लेकिन आग तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, अभी कार में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

ये भी पढे़ं: सराज में आग का तांडव, पल भर में जलकर राख हुआ स्लेट पोश मकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.