ETV Bharat / state

चौपाल में दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से एक की मौत - सिविल अस्पताल चौपाल

चौपाल से 24 किलोमीटर दूर एक कार 800 मीटर खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

चौपाल में दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से एक की मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 4:47 PM IST

शिमला: चौपाल से लगभग 24 किलोमीटर दूर एक कार खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

car fell in to ditch in chaupal, one person died
खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौपाल से लगभग 24 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ननाहर के चम्बी से ननाहर सड़क पर एक मारुती कार HP 16 - 2534 दुघर्टनाग्रस्त हो गई. हादसे में नरेश कुमार 32 गांव कोट डाक घर चम्बी तहसिल चौपाल अपनी गाड़ी को चलाकर अपने घर से चम्बी की ओर जा रहा था. जैसे ही नरेश कुमार बदलावग कैची के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते गाड़ी सड़क से करीब 800 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.

car fell in to ditch in chaupal, one person died
दुर्घटनाग्रस्त कार.

दुघर्टना में नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस गाड़ी में नरेश अकेले ही स्वार था. नरेश कुमार के शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिमला: चौपाल से लगभग 24 किलोमीटर दूर एक कार खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

car fell in to ditch in chaupal, one person died
खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौपाल से लगभग 24 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ननाहर के चम्बी से ननाहर सड़क पर एक मारुती कार HP 16 - 2534 दुघर्टनाग्रस्त हो गई. हादसे में नरेश कुमार 32 गांव कोट डाक घर चम्बी तहसिल चौपाल अपनी गाड़ी को चलाकर अपने घर से चम्बी की ओर जा रहा था. जैसे ही नरेश कुमार बदलावग कैची के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते गाड़ी सड़क से करीब 800 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.

car fell in to ditch in chaupal, one person died
दुर्घटनाग्रस्त कार.

दुघर्टना में नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस गाड़ी में नरेश अकेले ही स्वार था. नरेश कुमार के शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:चौपाल में कार खाई में गिरी 1की मौत


शिमला।
जिले में सड़क दुर्घटना कम नही हो रही है । आये दिन सड़क दुर्घटना में मासूम लोग मारे जा रहे है।
मंगलवार को भी चौपाल में एक।कार के खाई में गिर जाने से एक ब्यक्ति की मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौपाल से लगभग
Body:
चौपाल से लगभग 24 कि०मी० दुर ग्राम पंचायत ननाहर के चम्बी से ननाहर सडक़ पर एक मारुती कार HP 16 - 2534 दुघर्टना ग्रस्त हो गई । जिसमें नरेश कुमार 32 गांव कोट डाक घर चम्बी तैहसिल चौपाल अपनी गाड़ी को चलाकर अपने घर से चम्बी की और जा रहा था । जैसे ही नरेश कुमार बदलावग कैची के पास पहुंचा तो अचानक गाडी का नियंत्रण खो जाने से गाडी सडक़ से करीब 800 मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गीरी ।

Conclusion:इस दुघर्टना मे नरेश कुमार की मौका पर ही मृत्यु हो गई है । इस गाडी मे नरेश अकेले ही स्वार था । मृतक नरेश कुमार के शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है । मामले की जांच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.