शिमला: चौपाल से लगभग 24 किलोमीटर दूर एक कार खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौपाल से लगभग 24 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ननाहर के चम्बी से ननाहर सड़क पर एक मारुती कार HP 16 - 2534 दुघर्टनाग्रस्त हो गई. हादसे में नरेश कुमार 32 गांव कोट डाक घर चम्बी तहसिल चौपाल अपनी गाड़ी को चलाकर अपने घर से चम्बी की ओर जा रहा था. जैसे ही नरेश कुमार बदलावग कैची के पास पहुंचा तो अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते गाड़ी सड़क से करीब 800 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
दुघर्टना में नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस गाड़ी में नरेश अकेले ही स्वार था. नरेश कुमार के शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.