ETV Bharat / state

सुन्नी में कार खाई में गिरी, 1 महिला की मौत - गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के दोहरी नाला मांदरी के करीब 5-45 बजे गाड़ी एचपी 03-2015 सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:43 PM IST

शिमला: जिला शिमला की तहसील सुन्नी की ग्राम पंचायत चलाहल के मांदरी के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि व्यक्ति घायल हुआ है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के दोहरी नाला मांदरी के करीब 5-45 बजे गाड़ी एचपी 03-2015 सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गाड़ी शिमला से बसन्तपुर की तरफ जा रही थी. कार में दो व्यक्ति सवार थे.

इस दुर्घटना में तारा पत्नी महेन्द्र पाल गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार चालक महेन्द्र पाल पुत्र उमा दत गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी उम्र 48 साल को घायल अवस्था में स्थानीय लोग इलाज के धामी अस्पताल ले गए हैं. एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सुन्नी से पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल च भूकंप रे झटके, 9 महीनेयां च 15 बारी हिली देवभूमि

शिमला: जिला शिमला की तहसील सुन्नी की ग्राम पंचायत चलाहल के मांदरी के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि व्यक्ति घायल हुआ है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के दोहरी नाला मांदरी के करीब 5-45 बजे गाड़ी एचपी 03-2015 सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गाड़ी शिमला से बसन्तपुर की तरफ जा रही थी. कार में दो व्यक्ति सवार थे.

इस दुर्घटना में तारा पत्नी महेन्द्र पाल गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार चालक महेन्द्र पाल पुत्र उमा दत गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी उम्र 48 साल को घायल अवस्था में स्थानीय लोग इलाज के धामी अस्पताल ले गए हैं. एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सुन्नी से पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल च भूकंप रे झटके, 9 महीनेयां च 15 बारी हिली देवभूमि

Intro:अपडेट खबर
सुन्नी में कार खाई में गिरी 1 महिला की मौत


शिमला।
तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के मांदरी के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में एक महिला की मौत हो गई है।जबकि 1घायल हुए है।
Body:जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के दोहरी नाला मांदरी के करीब 5-45 बजे गाड़ी एचपी03 - 2015 सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। गाड़ी शिमला से बसन्तपुर की तरफ जा रही थी। कार में दो व्यक्ति सवार थे। इस दुर्घटना में तारा पत्नी महेन्द्र पाल गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी उम्र 42 साल की मौका पर मृत्यु हो गई है जबकि कार चालक महेन्द्र पाल पुत्र उमा दत गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर Conclusion:तहसील सुन्नी उम्र 48 साल को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने मौका से उठाकर इलाज के धामी अस्पताल ले गए है। थाना सुन्नी से पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए मौका को रवाना हो गई है।
एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.