रामपुर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों का श्रद्धांजलि देने के लिए एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च मिनी सचिवालय से मुख्य बाजार, पुराने बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा, जहां लोगों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
मजदूर-शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए भारी बारिश में ही कैंडल मार्च के माध्यम से शहीदों के लिए भावभीनी श्रदांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की.
इस दौरान तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने कहा कि यह देश हित से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि तमाम कर्मचारी -अधिकारी वर्ग देश व शहीदों के साथ खड़ा है और कश्मीर से धारा 370 को हटाने की बात भी कही.
एनपीएस कर्मचारी महासंघ के राज्य मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों द्वारा अमानवीय कृत किया गया उससे पूरा देश आहत है. भारत सरकार व तीनों सेनाओं के प्रमुख राष्ट्रपति को समय रहते कड़ा फैसला लेना चाहिए ताकि इस तरह के घटना फिर न हो सके.