ETV Bharat / state

प्री-प्राइमरी स्कूलों में नहीं हो रही नौनिहालों की एडमिशन! दाखिले बढ़ाने के लिए विभाग चलाएगा अभियान - नामांकन

हिमाचल के प्री प्राइमरी स्कूलों में घट रही छात्रों की संख्या. विशेष अभियान चलाकर विभाग अभिभावकों को करेगा जागरूक.

स्कूली छात्राएं (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 6:46 AM IST

शिमला: हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में लगातार घटती छात्रों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. प्राइमरी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए अब शिक्षा विभाग विशेष अभियान चलाएगा.

प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए चलाए जाने वाले विशेष अभियान की जानकारी देते हुए निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सभी जिला परियोजना अधिकारियों को प्री प्राइमरी कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में फरवरी महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल से एडमिशन शुरू होगा.

आशीष कोहली ने कहा कि वर्तमान में 3391 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है कि व्यावसायिक विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बाहरी मूल्यांकन एनएसडीसी के जरिए करवाया जाएगा. जिसके लिए 27 मार्च से 12 अप्रैल तक मूल्यांकन की तारीखें निर्धारित की गई हैं. मूल्यांकन की प्रक्रिया रविवार व अन्य छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेगी. जिसके लिए सभी अधिकारियों को व्यावसायिक विषय पढ़ने वाले छात्रों को इस संबंध में सूचित करने के लिए कहा गया है.

शिमला: हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में लगातार घटती छात्रों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. प्राइमरी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए अब शिक्षा विभाग विशेष अभियान चलाएगा.

प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए चलाए जाने वाले विशेष अभियान की जानकारी देते हुए निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सभी जिला परियोजना अधिकारियों को प्री प्राइमरी कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में फरवरी महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल से एडमिशन शुरू होगा.

आशीष कोहली ने कहा कि वर्तमान में 3391 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है कि व्यावसायिक विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बाहरी मूल्यांकन एनएसडीसी के जरिए करवाया जाएगा. जिसके लिए 27 मार्च से 12 अप्रैल तक मूल्यांकन की तारीखें निर्धारित की गई हैं. मूल्यांकन की प्रक्रिया रविवार व अन्य छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेगी. जिसके लिए सभी अधिकारियों को व्यावसायिक विषय पढ़ने वाले छात्रों को इस संबंध में सूचित करने के लिए कहा गया है.






सुबाथू में देश विरोधी नारों से सनसनी, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
सैन्य क्षेत्र सुबाथू में दिवारों पर देश विरोधी नारों को लिखे जाने से हडकंप मच गया है। स्कूल की दिवार पर अज्ञात तत्वों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद व अलर्ट शब्द लिखा गया है। अहम बात यह है कि नारों को साफ-सुथरी हैंड राईटिंग में लिखा गया हैं। मामले की संवेदनशीलता को लेकर परवाणु के डीएसपी योगेश रोल्टा ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले भी सुबाथू व धर्मपुर के अलावा शिमला के रोहडू में भी देश विरोधी नारे लिखे जाने की घटनाएं सामने आई थी। इन मामलों में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अब पुनः इस तरह की घटना सामने आने से क्षेत्र में दहशत फैलना स्वाभाविक है।उधर 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश विरोधी तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने 124ए के तहत मामला दर्ज होने की भी पुष्टि की है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.