ETV Bharat / state

PM को शिव अवतार बताकर नहीं कही कोई गलत बात, धरती पर अवतरित हुए हैं मोदीः भारद्वाज - भारद्वाज का बयान धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़

महाशिवरात्रि पर राम मंदिर में शिमला शहर के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार पुरुष बताया. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया देने लगे. अपने बयान पर अडिग भारद्वाज सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पीएम को शिव जी का वरदान प्राप्त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव से नहीं की, बल्कि उन्हें महापुरुष और अवतार बताया.

cabinet minister suresh bhardwaj called pm narendera modi avtar of lord shiva
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नरेंद्र मोदी भगवान शिव के अवतार
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:45 PM IST

शिमलाः महाशिवरात्रि पर राम मंदिर में शिमला शहर के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार पुरुष बताया. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया देने लगे.

मोदी की तुलना महादेव से 'महापाप': संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मोदी की तुलना महादेव से 'महापाप' है. इस पर शुक्रवार को मीडिया ने जब इस बयान को लेकर सवाल किया, तो सुरेश भारद्वाज अपने बयान पर अड़िग नजर आए.

संजय सिंह पर भारद्वाज का पलटवार

भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि आप तो स्वयं पाप है. ऐसे में संजय सिंह क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि संजय सिंह को बयान के संदर्भ को समझना चाहिए. भारद्वाज ने कहा कि वे अपने बयान पर पूरी तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन काम किया. लॉकडाउन में भी सभी को भोजन मिला. उन्हीं के कारण विकासशील देशों की तुलना में भारत में मृत्यु दर कम है और संक्रमण कम रहा है.

विशेष रिपोर्ट.

पढ़ेंः भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: सुरेश भारद्वाज

भारद्वाज का बयान दुर्भाग्यपूर्णः विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज के इस तरह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि अंध भक्तों की श्रेणी में सुरेश भारद्वाज ने सबसे ऊपर शामिल होने के लिए ये बयान दिया है. जिस तरह से उत्तराखंड में घटनाक्रम हुआ है तो यहां भी कई मंत्रियों को मुख्यमंत्री बनने की ललक लगी है और उसी के चलती ऐसी बयानबाजी की जा रही है.

माफी न मांगी तो होगा प्रदर्शन

कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि सुरेश भारद्वाज जनता से माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि जिस तरह का बयान सुरेश भारद्वाज ने दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सुरेश भारद्वाज ने नशे में यह बयान दिया है और इस बयान के लिए उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'ऐसा बयान धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़'

कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि इस तरह का बयान देने से ऐसा लगता है कि उनका मानसिक दिवालिया निकल चुका है. भगवान शिव को लेकर इस तरह का बयान देना लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है. भगवान शिव की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती. उन्होंने पीएम मोदी को शिव का अवतार बता दिया. इस तरह से शिव की तुलना किसी से करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

अपने बयान पर अड़िग भारद्वाज सुरेश भारद्वाज

अपने बयान पर अडिग भारद्वाज सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पीएम को शिव जी का वरदान प्राप्त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव से नहीं की, बल्कि उन्हें महापुरुष और अवतार बताया. इस दुनिया में शिव जी के अवतार पुरुष के रूप में नरेंद्र मोदी अवतरित हुए हैं. भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने जो कहा, उसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है. जब पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीद नजर नहीं आ रही थी, उस समय नरेंद्र मोदी के सशक्त नतृत्व में हमारा देश दो वैक्सीन लेकर सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार वाले बयान पर अडिग भारद्वाज, बोले- बयान के संदर्भ को समझना जरूरी

शिमलाः महाशिवरात्रि पर राम मंदिर में शिमला शहर के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार पुरुष बताया. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया देने लगे.

मोदी की तुलना महादेव से 'महापाप': संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि मोदी की तुलना महादेव से 'महापाप' है. इस पर शुक्रवार को मीडिया ने जब इस बयान को लेकर सवाल किया, तो सुरेश भारद्वाज अपने बयान पर अड़िग नजर आए.

संजय सिंह पर भारद्वाज का पलटवार

भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि आप तो स्वयं पाप है. ऐसे में संजय सिंह क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि संजय सिंह को बयान के संदर्भ को समझना चाहिए. भारद्वाज ने कहा कि वे अपने बयान पर पूरी तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन काम किया. लॉकडाउन में भी सभी को भोजन मिला. उन्हीं के कारण विकासशील देशों की तुलना में भारत में मृत्यु दर कम है और संक्रमण कम रहा है.

विशेष रिपोर्ट.

पढ़ेंः भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: सुरेश भारद्वाज

भारद्वाज का बयान दुर्भाग्यपूर्णः विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज के इस तरह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि अंध भक्तों की श्रेणी में सुरेश भारद्वाज ने सबसे ऊपर शामिल होने के लिए ये बयान दिया है. जिस तरह से उत्तराखंड में घटनाक्रम हुआ है तो यहां भी कई मंत्रियों को मुख्यमंत्री बनने की ललक लगी है और उसी के चलती ऐसी बयानबाजी की जा रही है.

माफी न मांगी तो होगा प्रदर्शन

कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि सुरेश भारद्वाज जनता से माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि जिस तरह का बयान सुरेश भारद्वाज ने दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सुरेश भारद्वाज ने नशे में यह बयान दिया है और इस बयान के लिए उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'ऐसा बयान धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़'

कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने कहा कि इस तरह का बयान देने से ऐसा लगता है कि उनका मानसिक दिवालिया निकल चुका है. भगवान शिव को लेकर इस तरह का बयान देना लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है. भगवान शिव की तुलना किसी के साथ नहीं की जा सकती. उन्होंने पीएम मोदी को शिव का अवतार बता दिया. इस तरह से शिव की तुलना किसी से करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

अपने बयान पर अड़िग भारद्वाज सुरेश भारद्वाज

अपने बयान पर अडिग भारद्वाज सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पीएम को शिव जी का वरदान प्राप्त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव से नहीं की, बल्कि उन्हें महापुरुष और अवतार बताया. इस दुनिया में शिव जी के अवतार पुरुष के रूप में नरेंद्र मोदी अवतरित हुए हैं. भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने जो कहा, उसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है. जब पूरे विश्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीद नजर नहीं आ रही थी, उस समय नरेंद्र मोदी के सशक्त नतृत्व में हमारा देश दो वैक्सीन लेकर सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी को शिव का अवतार वाले बयान पर अडिग भारद्वाज, बोले- बयान के संदर्भ को समझना जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.