रामपुर: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी रामपुर बुशहर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय का औचक निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान जगत नेगी ने एचपीएमसी कार्यालय में देखा कि वहां बागवानी से संबंधित दवाइयां, केमिकल पड़े हुए हैं. इसी के साथ वहां पर जेम और जूस भी रखा है, जिसकी डेट एक्सपायर हो चुकी है. इसके अलावा वहां पड़े कई सामान भी सड़ चुके थे. जिसको लेकर बागवानी मंत्री ने वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों को कार्यालय में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए.
मिनी सचिवालय पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि काफी लंबे समय से एचपीएमसी कार्यालय में जो सामान सड़ रहा है, उसे तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कार्यालय में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा. इसके साथ उन्होंने अन्य कार्यालय का भी निरीक्षण किया और शौचालय में भी सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए. वहीं, जगत सिंह नेगी ने हिमफैड कार्यालय में जाकर अधिकारियों से जानने का प्रयास किया कि बागवानी से संबंधित कौन कौन से खाद और सामान उनके पास उपलब्ध है.
वहीं, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के रामपुर बुशहर स्थित मिनी सचिवालय में औचक निरीक्षण करने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान मंत्री सचिवालय में पहुंचे, जहां पर विभिन्न कार्यालय की व्यवस्थाओं को जानने का प्रयास किया. इस दौरान विभिन्न विभागों के कार्यालय में अव्यवस्था को देखते हुए बागवानी मंत्री ने वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई.
बागवानी मंत्री ने कहा लंबे समय से यहां पर जो सामान सड़ रहा है, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. साथ ही कार्यालय में उन्होंने सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के भी निर्देश दिए. वहीं, इसके साथ उन्होंने अन्य कार्यालय का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने कहा अयोध्या के लिए निमंत्रण नहीं मिला, विक्रमादित्य बोले पार्टी से ऊपर धर्म, मैं जाऊंगा