शिमला. चंडीगढ़ और आसपास फंसे हिमाचलियों को लाने के लिए प्रदेश सरकार रविवार से एचआरटीसी बसें चलाएगी. ये बसें चंडीगढ़ सेक्टर 28-बी मध्य मार्ग स्थित हिमाचल भवन से सुबह छह बजे से चलेंगी. बसों में पहले आओ-पहले पाओ के नियम के आधार पर सीट मिलेगी.
हिमाचल भवन से रविवार को कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर के लिए बसें सुबह 6 बजे से चलेंगी. सोमवार को बिलासपुर, मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति और मंगलवार को सिरमौर, शिमला, सोलन और किन्नौर के लिए बसें चलेंगी, लेकिन छात्रों को आधार कार्ड या अपनी पहचान का कोई दस्तावेज दिखाने पर ही बसों में बिठाया जाएगा. बस में सीट आवंटित करने से पहले छात्रों के स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रूप से होगी.
ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: डॉ. परमार की दूरदृष्टि से निखरा हिमाचल, ईमान और कलम के धनी थे हिमाचल निर्माता