शिमला: हिमाचल प्रदेश की तेहरवीं विधानसभा के बजट सत्र की पहले दिन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी.
इससे पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की तेहरवीं विधानसभा का तीसरा बजट सत्र राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि धारा-370 को खत्म करके पूरे देश में एक संविधान एक एक झंडा लागू किया है.
अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, भारत सरकार ने सीएए लागू कर भी अच्छा काम किया है. प्रदेश सरकार इन निर्णयों के स्वागत करती है. इसके अलावा जल जीवन मिशन का भी राज्यपाल ने स्वागत किया और कहा कि इससे प्रदेश वासियों को लाभ होगा.
प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इन दो सालों में प्रगति और सिद्धान्त के अनुरूप रहे पर प्रदेश सरकार ने अपने अधिकांश चुनावी वादों को पूरा कर दिया है. इसी का परिणाम है कि लोकसभा और उप चुनावों में हमें लोगों का सहयोग मिला है.
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सम्पर्क हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान किया है. इसके अलावा जनमंच के माध्यम से भी मौके पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सुगम केंद्रों से भी ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है इनका भी सरकार जल्द समाधान करती है.
गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से भी घरेलू गैस कनेशन उपलब्ध करवाया है. गैस कन्नक्शन देने में प्रदेश देश बाजार में प्रथम रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट का सफल आयोजन किया गया. इसके मध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए निवेश के समझौता ज्ञापन किये गए. इसके अलावा ग्राउंड ब्रेकिंग कर इसकी सफलता पर भी मुहर लगाई गई.
प्राकृतिक खेती का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसानों को इसका लाभ हो रहा है. किसान खेती सरंक्षण योजना की माध्यम से किसानों के खेतों को बंदरों और जंगली जानवरों से बचाया जा रहा है. कृषि क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है. चालू वित्त वर्ष में मुआवजा राशि को भी बढ़ाया है. इसका प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी.
आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा के इस सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद 9 से 14 मार्च तक बजट अनुमान पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंः कहानी बजट की: 56 का आंकड़ा छुएंगे जयराम, 20 के साथ शिखर पर वीरभद्र