शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों के ब्लड बैंक में भी रक्त की भारी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के खौफ के कारण लोग रक्तदान करने के लिए अस्पतालों में नहीं जा रहे हैं.
शिमला में कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं अस्पतालों में खून की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके और उनका इलाज समय पर हो सके. इसी कड़ी में शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 'मेरा शिमला मेरा अभिमान संस्था' की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कोरोना के चलते जहां आमजन पर प्रभाव पड़ा है. वहीं, अस्पतालों में रक्त की काफी कमी चल रही है, जिसके चलते ऑपरेशन भी नहीं हो रहे हैं. इस संकट की घड़ी में लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, ताकि अस्पतालों में मरीजों को रक्त की कमी से जूझना न पड़े.
बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के साथ-साथ रिपन और केएनएच में भी इन दिनों रक्त की काफी कमी चल रही है. कोविड-19 के संकट के बीच रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए अनुमति दे दी गई है. सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं नियमों का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित करवा रही हैं.