ETV Bharat / state

बजट सत्र खत्म होते ही अग्निहोत्री की सरकार को नसीहत, कर्ज मुक्त हिमाचल का वादा पूरा करे सरकार - mukesh agnihotri

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार को चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हिमाचल को कर्ज मुक्त करने का हिमाचल की जनता के साथ वादा किया था लेकिन, अब कर्ज कम करने के बजय जयराम सरकार कर्ज उठा रही है.

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 9:08 PM IST

शिमला: विधानसभा बजट सत्र के समापन पर विपक्ष ने सरकार को कर्ज न लेने की नसीहत दी है. हिमाचल सरकार हर साल करोड़ों के कर्ज में दब रही है. इस समय हिमाचल पर 49,745 करोड़ का ऋण है.
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार को चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हिमाचल को कर्ज मुक्त करने का हिमाचल की जनता के साथ वादा किया था लेकिन, अब कर्ज कम करने के बजय जयराम सरकार कर्ज उठा रही है. उन्होंने कहा की कर्जे उठाने में सरकार नियंत्रण रखे और फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाए.

shimla, mukesh agnihotri, himachal government, शिमला, विधानसभा बजट सत्र, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, जयराम सरकार, ईटीवी भारत
मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

undefined
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में 15 जनवरी, 2019 तक प्रदेश सरकार ने 1838.75 करोड़ का ऋण लिया है जबकि अपने चुनावी वायदे के मुताबिक सरकार को ऋण कम करने के प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन हर साल हिमाचल पर कर्ज बढ़ रहा है. मुकेश ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 44 हजार करोड़ का बजट पेश किया है इस बजट के बाद कर्जे न उठाये हैं और फिजूलखर्ची न करें और ताकि प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस काम करने पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि ये सत्र छोटा था. विपक्ष ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई है और जनहित के मुद्दे सदन में उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने समय में पूरा वक्त विरोध करने में गुजार देते थे.
मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

undefined
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने इस बजट को भी और 2018 के बजट में सरकार ने जो वादा किया था उसको पूरा क्यों नहीं किया गया. सरकार ने पिछले बजट में 30 नई योजनायें चलाई थीं. लेकिन, उस पर अम्ल नहीं किया और अब नई योजनाओं की घोषणा कर दी. नेशनल हाइवे के लिए 65 हजार करोड़ लाने का वादा किया था, लेकिन नहीं मिले और अब दोबारा केन्द्रीय मंत्री से पूछें की क्यों नहीं मिला है.

शिमला: विधानसभा बजट सत्र के समापन पर विपक्ष ने सरकार को कर्ज न लेने की नसीहत दी है. हिमाचल सरकार हर साल करोड़ों के कर्ज में दब रही है. इस समय हिमाचल पर 49,745 करोड़ का ऋण है.
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार को चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हिमाचल को कर्ज मुक्त करने का हिमाचल की जनता के साथ वादा किया था लेकिन, अब कर्ज कम करने के बजय जयराम सरकार कर्ज उठा रही है. उन्होंने कहा की कर्जे उठाने में सरकार नियंत्रण रखे और फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाए.

shimla, mukesh agnihotri, himachal government, शिमला, विधानसभा बजट सत्र, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, जयराम सरकार, ईटीवी भारत
मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

undefined
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में 15 जनवरी, 2019 तक प्रदेश सरकार ने 1838.75 करोड़ का ऋण लिया है जबकि अपने चुनावी वायदे के मुताबिक सरकार को ऋण कम करने के प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन हर साल हिमाचल पर कर्ज बढ़ रहा है. मुकेश ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 44 हजार करोड़ का बजट पेश किया है इस बजट के बाद कर्जे न उठाये हैं और फिजूलखर्ची न करें और ताकि प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस काम करने पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि ये सत्र छोटा था. विपक्ष ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई है और जनहित के मुद्दे सदन में उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने समय में पूरा वक्त विरोध करने में गुजार देते थे.
मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

undefined
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने इस बजट को भी और 2018 के बजट में सरकार ने जो वादा किया था उसको पूरा क्यों नहीं किया गया. सरकार ने पिछले बजट में 30 नई योजनायें चलाई थीं. लेकिन, उस पर अम्ल नहीं किया और अब नई योजनाओं की घोषणा कर दी. नेशनल हाइवे के लिए 65 हजार करोड़ लाने का वादा किया था, लेकिन नहीं मिले और अब दोबारा केन्द्रीय मंत्री से पूछें की क्यों नहीं मिला है.
बजटसत्र  खत्म होने पर  नेता प्रतिपक्ष की  सरकार को नसीहत , कर्ज लेने पर रखे नियंत्रण , कर्ज मुक्त हिमाचल का चुनावी वादा करे पूरा , खर्चे कम करे सरकार 

शिमला ! विधानसभा बजट सत्र के समापन पर विपक्ष ने सरकार को कर्ज न लेने की नसीहत दी है ! हिमाचल सरकार हर साल करोड़ों के कर्ज में दब रही है। इस समय हिमाचल पर 49745 करोड़ का ऋण है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने   प्रदेश की जयराम  सरकार को   चुनावी वादा  याद  दिलाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हिमाचल को कर्ज मुक्त करने का हिमाचल की जनता के साथ वादा किया था लेकिन अब कर्ज कम करने के बजय जयराम सरकार कर्ज उठा रही है ! उन्होंने कहा की  कर्जे उठाने में सरकार नियंत्रण रखे और फिजूल खर्ची  पर लगाए ! मुकेश ने कहा वर्ष 2018-19 में 15 जनवरी, 2019 तक प्रदेश सरकार ने 1838.75 करोड़ का ऋण लिया है जबकि अपने चुनावी वादे  के मुताबिक  सरकार को ऋण कम करने के पर्यास करने चाहिए थे लेकिन हर साल हिमाचल पर कर्ज बढाया जा रहा है !  मुकेश ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 44 हजार करोड़ का बजट पेश किया है इस बजट के बाद कर्जे न उठाये है फिजूल खर्ची न करे और ताकि  प्रदेश के विकास को आगे बढाया जा सखे ! 
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस काम करने की संस्कृति में विश्वास रखती है ये सत्र छोटा था विपक्ष ने अपनी भूमिका  बखूभी निभाई है और जनहित के  मुद्दे सदन में उठाए ! उन्होंने कहा की  बीजेपी अपने समय में पूरा वक्त विरोध करने में गुजार देते थे सदन में कभी टेलीफोन ले कर आते थे तो कभी बैल में आ के विरोध करते थे जबकि इस बार कांग्रेस ने एक बार भी बैल में नही आये ! विरोध जनता विपक्ष का अधिकार है बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने इस बजट को भी और 2018 के  बजट में क्या सरकार ने कहा था  उसमे जो वादा किया था उसकी पूर्ति क्यों नही किया गया ! सरकार ने पिछले बजट में 30 नई योजनायें चलाई थी लेकिन उस पर अम्ल नही किया और अब नई योजनाओं की घोषणा कर दी ! नेशन हाइवे के लिए 65 हजार करोड़ लाने का वादा किया था लेकिन नही मिले और अब दोबारा केन्द्रीय मंत्री हिमाचल आ रहे है और पूछे उनसे की क्यों नही मिला है ! 
 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.