रामपुर: किन्नौर जिले में नागरिक्तता संशोधन बिल को लेकर हर बूथ पर जन जागरण अभियान के तहत 25 लोगों से संपर्क करने के लिए सभी भाजप कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया. इस जनजागरण अभियान के तहत लोगों को मिस कॉल भी किया जाएगा.
किन्नौर भाजपा अध्यक्ष संजीव हारा ने रामपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा किन्नौर के शीर्ष नेतृत्व को निर्देश दिया है कि जनजागण अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. यह जनजागरण अभियान 15 जनवरी तक जिले के सभी बूथों में चलाया जाएगा.
जिसमें प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को पूह मंडल के रारंग पंचायत, रिब्बा पंचायत और मूंरग पंचायत, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी कल्पा खंड के रोघी, शुदारंग, ख्वांगी और दूनी में जनजागरण अभियान में लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सीएए पारित करने पर भी हिमाचलवासी स्वागत करते हैं. सीएए किसी से नागरिकता छीनने के नहीं है. इसमें पडोसी देश बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पकिस्तान में हिंदू, सिख, ईसाई जिनको प्रताडि़त किया गया उन्हें नागरिकता देना है. इस मौके पर जिला भाजपा के सदस्य संजीव नेगी, सोशल मीडिया युवा मोर्चा रवि नेगी और अतुल नेगी सदस्य लियो बूथ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं : किन्नौर में 5085 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य, जिला भर में 100 बूथ होंगे स्थापित