ठियोग/शिमलाः ठियोग पंचायत समिति के चुनावों में हुई भारतीय जनता पार्टी की जीत से ठियोग में भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आज हुए ठियोग पंचायत सीमित के अध्यक्ष पद पर यशोदा देवी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर योगेश दत्त को चुना गया है. ठियोग विकास खंड में आयोजित बैठक के बाद निर्विरोध चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज रहे मौजूद
इस दौरान प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने इस जीत के लिए सभी वार्ड सदस्य और अध्यक्ष यशोदा देवी और उपाध्यक्ष योगेश दत्त को बधाई देते हुए अपने पदों पर ईमानदारी से काम करने को कहा. जीत के जश्न में ठियोग बाजार में विकास खंड कार्यालय से लेकर विश्राम गृह ठियोग तक विजयी मार्च निकाला.
प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान
जिसमें ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई का रही योजनाओं का बखान किया. इस दौरान विश्राम गृह के पास शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, एपीएमसी चेयरमैन, नरेश शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संदीपनी भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप,चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ,महासू जिलाध्यक्ष अजय श्याम,केलवी वार्ड से जिला परिषद सदस्य मदनलाल वर्मा और ठियोग के कई नेताओं पार्षदों ओर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में पहाड़ी धुनों की थाप पर सभी ने नृत्य किया और एक दूसरे को जीत के जश्न की मिठाइयां बांटी.
अपना अस्तित्व तलाश रही है कांग्रेस
इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज प्रदेश भर में पंचायत स्तर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग जनप्रतिधि बने हैं और सरकार की बेहतरीन नीतियों को देखकर लोगों का रुझान पार्टी की तरफ बना है. उन्होंने कहा की आज कांग्रेस अपना अस्तित्व तलाश रही है और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, सीटू ने दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार