शिमला: हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दावा किया है कि जयराम ठाकुर ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि 2022 में भी हिमाचल में भाजपा की ही सरकार बनेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि धर्मशाला में प्रदेश कार्य समिति की सफल बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है और सभी मिलकर मिशन रिपीट को कामयाब बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लोकप्रियता और पार्टी की सक्रियता से कांग्रेस नेताओं को बेचैनी हो रही है. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ग्रामसभा से लेकर विधानसभा का लक्ष्य तय कर चुकी है. सुरेश कश्यप ने ये भी दावा किया कि चार नगर निगम चुनावों में भी भाजपा का परचम लहराएगा.
'भाजपा को भारी मतों से जीत हासिल होगी'
सुरेश कश्यप ने कहा कि फतेहपुर में होने जा रहे उपचुनाव के लिए भी पूरी तरह से फील्ड वर्क कर लिया गया है. इस चुनाव में भी भाजपा को भारी मतों से जीत हासिल होगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा की गई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विशेष रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि इस बैठक में ई विस्तारक योजना की एक प्रस्तुति दी गई जिसको पूरे देश को दिखाया गया. उन्होंने बताया की यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल मॉडल की जम कर तारीफ की जा रही है.
सभी लाखों कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जो बूथ की रचना की गई है वह अपने आप में भाजपा की मजबूती को दिखाता है. भाजपा ने पन्ना प्रमुख का कार्य आज से 5 वर्ष पूर्व शुरू कर दिया था. आज हिमाचल प्रदेश भाजपा इकाई ने अपने सभी पन्ना प्रमुख एवं बूथ त्रिदेव का सत्यापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया है इस ई-विस्तारक योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी लाखों कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है.
भाजपा हिमाचल पहला ऐसा राज्य है जिसने ई-विस्तारक योजना पूर्ण कर ली है
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के पास 7792 बूथ पर त्रिदेव की संख्या 23376 जिन का सत्यापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हो चुका है और पन्ना प्रमुख जिसकी संख्या 192318 जिनका सत्यापन भी हो चुका है. उन्होंने बताया कि भारत में भाजपा हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसने ई-विस्तारक योजना पूर्ण कर ली है.
अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की दिशा अनुसार भाजपा बूथ पर पन्ना कमेटी का गठन करेगा जिससे भाजपा आने वाले 2022 के चुनावों में और सशक्त रूप से कार्य करेगी. उन्होंने कहा यह इसी योजना का स्वरूप होगा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक बार पुनः बनेगी.
ये भी पढ़ें- सोलन में अतिक्रमण से चरमरा रही व्यवस्था, कागजों तक ही सीमित सरकार-प्रशासन के दावे