शिमला : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल बीजेपी ने 29 मार्च से 4 मई के बीच में 4,58,510 भोजन के पैकेट, 99,334 मोदी राशन किट, 17,22,219 फेस मास्क वितरण किए हैं, जिससे अब तक प्रदेश में 22,33,076 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है. इसके अलावा 1,81,60,191 रुपये पीएम केयर फंड में और 7,33,25,451 रुपये का सीएम कोविड-19 फंड में सहयोग दिया है. इसके साथ ही 8 लाख के लगभग लोगों ने हिमाचल प्रदेश में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी को आरोग्य ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले 1 महीने 15 दिन से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगा हुआ है. उन्होंने कहा की बीजेपी ने 300 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14000 कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि अगले महीने बीजेपी 400 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 30,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने जा रही है.
डॉ. बिंदल ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार कोविड के इस दौर में सराहनीय काम कर रही है. प्रदेश में कोई भी भूख और बिना आवास के नहीं रह रहा है. प्रदेश सरकार लगातार जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से ही हैं और बिंदल ने उनके मार्गदर्शन का पालन करने का वचन भी दिया.