ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव का प्रचार वार, लोअर बाजार में चक दे फट्टे-चक्क दे फट्टे के नारे लगाते दिखे बीजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल - डॉक्टर राजीव बिंदल ने लगाए नारे

आज वीरवार को शिमला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने जमकर नारे लगाए. पढे़ं पूरी खबर और वीडियो में देखें कैसे नारे लगा रहे हैं बिंदल...

Himachal BJP President
लोअर बाजार में चक दे फट्टे-चक्क दे फट्टे के नारे लगाते दिखे बीजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:13 PM IST

लोअर बाजार में चक दे फट्टे-चक्क दे फट्टे के नारे लगाते दिखे बीजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल

शिमला: हिमाचल भाजपा नगर निगम शिमला की सत्ता को बरकरार रखने के लिए प्रचार वार में पूरी ताकत झोंक रही है. गुरुवार को शिमला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रचार में शिरकत की. उसी दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य बड़े नेता शिमला के लोअर बाजार में रोड शो निकाल रहे थे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी रोड शो में शामिल थे, लेकिन इस बीच डॉ. राजीव बिंदल सभी ने अपने नारों से सभी का ध्यान खींच लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आगे बढ़कर नारे लगाने की कमान संभाली. उन्होंने लोअर बाजार में बीजेपी-बीजेपी के साथ चक्क दे फट्टे, चक्क दे फट्टे के नारे लगाए.

यही नहीं, नाज नामक स्थान पर भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल भी जमकर पार्टी के पक्ष में नारे लगाते नजर आए. वहीं, रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग सिंह ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कंधों पर बिठाकर नारे लगाए. भाजपा नेताओं ने प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार हवा-हवाई है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार थी, यानी केंद्र, प्रदेश व निगम में भाजपा की सत्ता थी तो विकास हुआ था. कांग्रेस के राज में अब विकास कार्य ठप हो गए हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि धरातल पर केवल भाजपा का प्रचार नजर आ रहा है. नगर निगम चुनाव में 34 वाड्र्स में चुनाव प्रचार हो रहा है. निगम चुनाव के लिए 2 मई को वोटिंग होगी.

Read Also- दलित मिड डे मील महिला कर्मी के हाथ का बना भोजन नहीं खा रहे छात्र, जातिगत भेदभाव पर HC ने CS से मांगा जवाब

लोअर बाजार में चक दे फट्टे-चक्क दे फट्टे के नारे लगाते दिखे बीजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल

शिमला: हिमाचल भाजपा नगर निगम शिमला की सत्ता को बरकरार रखने के लिए प्रचार वार में पूरी ताकत झोंक रही है. गुरुवार को शिमला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रचार में शिरकत की. उसी दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य बड़े नेता शिमला के लोअर बाजार में रोड शो निकाल रहे थे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी रोड शो में शामिल थे, लेकिन इस बीच डॉ. राजीव बिंदल सभी ने अपने नारों से सभी का ध्यान खींच लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आगे बढ़कर नारे लगाने की कमान संभाली. उन्होंने लोअर बाजार में बीजेपी-बीजेपी के साथ चक्क दे फट्टे, चक्क दे फट्टे के नारे लगाए.

यही नहीं, नाज नामक स्थान पर भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल भी जमकर पार्टी के पक्ष में नारे लगाते नजर आए. वहीं, रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग सिंह ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कंधों पर बिठाकर नारे लगाए. भाजपा नेताओं ने प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील भी की.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार हवा-हवाई है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार थी, यानी केंद्र, प्रदेश व निगम में भाजपा की सत्ता थी तो विकास हुआ था. कांग्रेस के राज में अब विकास कार्य ठप हो गए हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि धरातल पर केवल भाजपा का प्रचार नजर आ रहा है. नगर निगम चुनाव में 34 वाड्र्स में चुनाव प्रचार हो रहा है. निगम चुनाव के लिए 2 मई को वोटिंग होगी.

Read Also- दलित मिड डे मील महिला कर्मी के हाथ का बना भोजन नहीं खा रहे छात्र, जातिगत भेदभाव पर HC ने CS से मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.