रामपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रामपुर के दत्तनगर में किन्नौर और रामपुर के पार्टी विस्तारकों को संगठन को मजबूत करने बारे टिप्स दिए. इससे पहले उन्होंने रामपुर के खनेरी चिकित्सालय में जाकर अपनी कोरोना जांच करवाई, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल की राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी जो कोरोना पॉजिटिव आई है. उनसे दिल्ली में सत्र के दौरान सम्पर्क हुआ था. इसलिए शंका दूर करने के लिए आज कोरोना जांच किया करवाई और रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल में कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम है और ठीक होने का दर काफी अधिक है. आने वाले समय में भी कोरोना की जंग जीतेंगे.
पूर्व मंत्री सिंघी राम ने बताया दत्त नगर में पार्टी विस्तारकों का जो प्रशिक्षण है वो पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस प्रशिक्षण से पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त कर जमीनी स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा हिमाचल को सुरेश कश्यप जैसे कर्मठ कार्यकर्ता के नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती मिलेगी.