ETV Bharat / state

Himachal News: चेतन बरागटा का सुखविंदर सरकार पर वार, कहा- आपदा का दंश झेल रही जनता पर पड़ी महंगाई की मार

हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कांग्रेस सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर हमला बोला. बरागटा ने आरोप लगाए कि सुखविंदर सरकार महंगाई बढ़ा कर प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. जनता पहले ही आपदा से परेशान है, ऊपर से महंगाई की मार अलग से झेल रही है. (BJP spokesperson Chetan Bragta on Sukhvinder Govt)

BJP spokesperson Chetan Bragta on Sukhvinder Gov
चेतन बरागटा का सुखविंदर सरकार पर जुबानी हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:57 AM IST

शिमला: हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने सुखविंदर सरकार पर निशाना साधा है. बरागटा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस सरकार को महंगाई के मुद्दे को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा की महंगाई हटाने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने आते ही डीजल के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी. उसके तीन महीने बाद दोबारा 3.50 रुपए प्रति लीटर की डीजल में वृद्धि कर दी. जिसके कारण जनता पर भारी बरसात के साथ-साथ महंगाई की मार भी पड़ रही है.

बरागटा का कांग्रेस सरकार पर निशाना: भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि पिछले 8 महीने में राशन डिपुओं में खाद्य तेलों के दाम दो बार बढ़ गए हैं. डिपुओं में दाल पर 16 रुपए किलो का दाम बढ़ना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. भारी बरसात से आई आपदा के कारण गरीब जनता वैसे ही परेशान है, ऊपर से दालों और डीजल का रेट बढ़ा कर प्रदेश सरकार ने जनता पर दोहरी मार की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस कार्यप्रणाली से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है.

जनता पर एक्स्ट्रा बोझ डालने का आरोप: चेतन बरागटा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हिमाचल की जनता पर एक्स्ट्रा बोझ डाल रही है. जिससे आम लोगों को जीवन यापन करने में भी कठिनाई पैदा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की जनता के बोझ को कम करने में प्रयासरत है. जिससे आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े.

गैस सिलेंडर की कीमतों पर बोले बरागटा: भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती की गई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी अब 200 रुपए की कटौती की गई है और जिन महिलाओं के पास उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर हैं, उन्हें अब सिलेंडर भरने के लिए 400 रुपए कम अदा करने होंगे. जिससे उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को दोहरा फायदा होगा.

ये भी पढे़ं: Himachal Ration Depot: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, डिपुओं में लैप्स नहीं होगा कोटा, मिलेगा 2 महीने का राशन

शिमला: हिमाचल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने सुखविंदर सरकार पर निशाना साधा है. बरागटा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस सरकार को महंगाई के मुद्दे को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा की महंगाई हटाने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने आते ही डीजल के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी. उसके तीन महीने बाद दोबारा 3.50 रुपए प्रति लीटर की डीजल में वृद्धि कर दी. जिसके कारण जनता पर भारी बरसात के साथ-साथ महंगाई की मार भी पड़ रही है.

बरागटा का कांग्रेस सरकार पर निशाना: भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि पिछले 8 महीने में राशन डिपुओं में खाद्य तेलों के दाम दो बार बढ़ गए हैं. डिपुओं में दाल पर 16 रुपए किलो का दाम बढ़ना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. भारी बरसात से आई आपदा के कारण गरीब जनता वैसे ही परेशान है, ऊपर से दालों और डीजल का रेट बढ़ा कर प्रदेश सरकार ने जनता पर दोहरी मार की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस कार्यप्रणाली से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है.

जनता पर एक्स्ट्रा बोझ डालने का आरोप: चेतन बरागटा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हिमाचल की जनता पर एक्स्ट्रा बोझ डाल रही है. जिससे आम लोगों को जीवन यापन करने में भी कठिनाई पैदा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की जनता के बोझ को कम करने में प्रयासरत है. जिससे आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े.

गैस सिलेंडर की कीमतों पर बोले बरागटा: भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती की गई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी अब 200 रुपए की कटौती की गई है और जिन महिलाओं के पास उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर हैं, उन्हें अब सिलेंडर भरने के लिए 400 रुपए कम अदा करने होंगे. जिससे उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को दोहरा फायदा होगा.

ये भी पढे़ं: Himachal Ration Depot: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, डिपुओं में लैप्स नहीं होगा कोटा, मिलेगा 2 महीने का राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.