नई दिल्ली/शिमलाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन हुआ. दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में शांता कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला भी मौजूद रहे.
पत्नी संतोष शैलजा से गहरा रिश्ता
कुछ दिन पहले ही शांता कुमार की पत्नी का निधन हुआ है. शांता कुमार ने अपने राजनीतिक सफर से जुड़े कई बातों को इस पुस्तक में लिखा है. अपनी पत्नी संतोष शैलजा पर भी काफी बातें किताब में लिखी हैं. किताब के मुख्य पृष्ठ पर शांता कुमार और उनकी पत्नी का फोटो है, जो उनके रिश्ते की गहराई को बता रहा है.
13 महीने में लिखी पुस्तक
इस पुस्तक को लिखने में शांता कुमार को करीब 13 महीने लगे. शांता कुमार हिंदी के बढ़िया लेखक भी माने जाते हैं. हिंदी साहित्य के कई मुद्दों पर वह अब तक करीब 15 किताबें लिख चुके हैं. निज पथ का अविचल पंथी पुस्तक में उन्होंने अपनी राजनितिक जीवन में घटित हर पहलू को लिखा है.
जानकारी के अनुसार पुस्तक में बीजेपी में शीर्ष पदों पर रहने के बावजूद सियासी हाशिए पर धकेलने समेत कई मुद्दों को किताब में उतारा गया है. सूत्रों के अनुसार साल 2002 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विकास कार्यों की तारीफ करने पर उन्हें मंत्री पद से हटाने का भी जिक्र इस किताब में किया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन को अपने सिद्धांतों के मुताबिक जिया है. जैसा जीवन मैंने जिया है, उस चीज को मैंने इस पुस्तक में लिख दिया है.
ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव