ETV Bharat / state

भाजपा 4 दिसंबर को शिमला में करेगी समीक्षा बैठक, प्रत्याशियों से लेगी फीडबैक - Himachal BJP News

भाजपा 4 दिसंबर को चुनाव को लेकर यह समीक्षा बैठक शिमला में करेगी. इसमें 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. (BJP review meeting in Shimla)

BJP will hold a review meeting in Shimla
भाजपा 4 दिसंबर को शिमला में करेगी समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:30 PM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले समीक्षा बैठक करने जा रही है. भाजपा 4 दिसंबर को चुनाव को लेकर यह समीक्षा बैठक शिमला में करेगी. इसमें 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. चुनाव परिणाम से पहले होने जा रही यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि अगली सरकार बनाने को लेकर इसमें से कोई निष्कर्ष तक पार्टी पहुंचेगी. हालांकि भाजपा बागियों से संपर्क बनाए हुए हैं, लेकिन समीक्षा कबैठक के बाद बनी स्थिति के आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी.

हिमाचल भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर 4 दिसंबर को शिमला में समीक्षा बैठक करेगी. यह बैठक 68 प्रत्याशियों के साथ की जाएगी, जिसकी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता करेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें मौजूदा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सभी नए और पुराने प्रत्याशियों से चुनाव संबंधी उनकी फीडबैक ली जाएगी. इसमें भी यह पता लगाया जाएगा कि किस जगह पार्टी संगठन में काम बेहतर नहीं हुआ है और ऐसे कौन से नेता या कार्यकर्ता रहे, जिन्होंने चुनाव में सहयोग नहीं किया. (BJP review meeting in Shimla)

बैठक में बूथ लेवल पर मिले वोटों को लेकर भी चर्चा की जाएगी और किस प्रत्याशी को किस बूथ पर कितने प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, इस पर चर्चा की जाएगी. इस तरह सभी विधानसभा क्षेत्रों के परिमाणा का अनुमान निकालने की कोशिश की जाएगी कि कहां पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पक्की है और कहां प्रत्याशी कमजोर रहे हैं. इसके आधार पर पार्टी 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के नजदीक पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि भाजपा ने अपने बड़े नेताओं से इसकी फीडबैक ले ली है, लेकिन कई जगह अभी तक पूरा फीडबैक पार्टी हाईकमान को नहीं मिल पाया है.

भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी: विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के प्रदर्शन के बाद भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी. हालांकि स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में बागियों के सहारे भाजपा सरकार बनाने की रणनीति तैयार कर रही है. भाजपा नेता इसके लिए बागियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं. चुनाव में भाजपा के कई नेता बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. करीब 21 बागी नेताओं ने अबकी बार चुनाव लड़ा है. जिनमें कुछ जीत की संभावना वाले हैं. ऐसे में भाजपा इन पर अपना दांव खेल सकती है.

ये भी पढ़ें- सोलन में 15 जुलाई 2023 से नई मंडी में होगा सेब का व्यापार, मिलेंगी ये सुविधाएं

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले समीक्षा बैठक करने जा रही है. भाजपा 4 दिसंबर को चुनाव को लेकर यह समीक्षा बैठक शिमला में करेगी. इसमें 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. चुनाव परिणाम से पहले होने जा रही यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि अगली सरकार बनाने को लेकर इसमें से कोई निष्कर्ष तक पार्टी पहुंचेगी. हालांकि भाजपा बागियों से संपर्क बनाए हुए हैं, लेकिन समीक्षा कबैठक के बाद बनी स्थिति के आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी.

हिमाचल भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर 4 दिसंबर को शिमला में समीक्षा बैठक करेगी. यह बैठक 68 प्रत्याशियों के साथ की जाएगी, जिसकी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता करेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें मौजूदा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सभी नए और पुराने प्रत्याशियों से चुनाव संबंधी उनकी फीडबैक ली जाएगी. इसमें भी यह पता लगाया जाएगा कि किस जगह पार्टी संगठन में काम बेहतर नहीं हुआ है और ऐसे कौन से नेता या कार्यकर्ता रहे, जिन्होंने चुनाव में सहयोग नहीं किया. (BJP review meeting in Shimla)

बैठक में बूथ लेवल पर मिले वोटों को लेकर भी चर्चा की जाएगी और किस प्रत्याशी को किस बूथ पर कितने प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, इस पर चर्चा की जाएगी. इस तरह सभी विधानसभा क्षेत्रों के परिमाणा का अनुमान निकालने की कोशिश की जाएगी कि कहां पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पक्की है और कहां प्रत्याशी कमजोर रहे हैं. इसके आधार पर पार्टी 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के नजदीक पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि भाजपा ने अपने बड़े नेताओं से इसकी फीडबैक ले ली है, लेकिन कई जगह अभी तक पूरा फीडबैक पार्टी हाईकमान को नहीं मिल पाया है.

भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी: विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के प्रदर्शन के बाद भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी. हालांकि स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में बागियों के सहारे भाजपा सरकार बनाने की रणनीति तैयार कर रही है. भाजपा नेता इसके लिए बागियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं. चुनाव में भाजपा के कई नेता बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. करीब 21 बागी नेताओं ने अबकी बार चुनाव लड़ा है. जिनमें कुछ जीत की संभावना वाले हैं. ऐसे में भाजपा इन पर अपना दांव खेल सकती है.

ये भी पढ़ें- सोलन में 15 जुलाई 2023 से नई मंडी में होगा सेब का व्यापार, मिलेंगी ये सुविधाएं

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.