ETV Bharat / state

BJP अध्यक्ष नड्डा राजस्थान से ही लाएंगे दूसरी बहू, 25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से छोटे बेटे हरीश की शादी - हरीश संग रिद्धि शादी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान में है (Nadda Son Marriage). आज वो पार्टी कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं वहीं 25 तारीख को जयपुर की बिटिया को अपनी बहू बनाएंगे. छोटे बेटे हरीश की शादी रिद्धि से होगी. शादी समारोह राजमहल पैलेस होटल में सम्पन्न होगा.

Nadda Son Marriage
बेटे संग जेपी नड्डा व उनकी पत्नी.
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:51 PM IST

शिमला/जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दूसरी बहू भी राजस्थान से होगी. 25 जनवरी को जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में होगी. शादी की तैयारियां जोरों पर है (Nadda Son Marriage). 23 जनवरी की शाम बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद नड्डा तीन दिन जयपुर में शादी समारोह की रस्मों को अटैंड कर पिता और समधि का फर्ज निभाएंगे. 26 जनवरी को नड्डा की बहू 'रिद्धि' विदा हो दिल्ली निकलेंगी.

कौन हैं समधि?- नड्डा के समधि रमाकांत शर्मा होटल व्यवसायी हैं. जयपुर में परिवार रहता है. खबरों के मुताबिक शादी हिमाचली और राजस्थानी दोनों तरीकों से सम्पन्न होगी. इसमें पॉलिटिकल सर्कल के कई दिग्गज शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मेहमान दिल्ली, मुम्बई, हिमाचल प्रदेश से भी आएंगे. VVIP जमावड़े को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

Nadda Son Marriage
राजमहल पैलेस होटल में सम्पन्न होगा विवाह समारोह

क्या है कार्यक्रम- बताया जा रहा है कि कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न होने के बाद शादी की जिम्मेदारियां निभाएंगे. 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की रस्में होंगी. 25 जनवरी की शाम रॉयल वेडिंग सेरेमनी है. शाम पौने 7 बजे से बारात स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है , जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम रहेगा. देर रात तक शादी का जश्न और डिनर पार्टी का प्रोग्राम है. शादी में बहुत चुनिंदा गेस्ट को इनवाइट किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी को विदाई के बाद नड्डा बहु रिद्धि को लेकर दिल्ली चले जाएंगे. बताया जा रहा है कि जयपुर के बाद दिल्ली में भी एक कार्यक्रम अलग से आशीर्वाद समारोह का रखा जाएगा. जिसमें पार्टी और कॉरपोरेट जगत की हस्तियां वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे.

बड़ी बहू भी राजस्थान से- जेपी नड्डा का राजस्थान से खास जुड़ाव है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बहु यहीं से चुनी है. बड़े बेटे की शादी भी राजस्थान में ही कि थी. फरवरी 2020 में जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से की गई थी. पुष्कर में गुलाब बाग पैलेस में हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की शादी में भी हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज देखने को मिलेगा.

Nadda Son Marriage
जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश और बहू प्राची. (फाइल फोटो).

पढ़ें- Sidharth Kiara जैसलमेर के इस होटल में करेंगे शाही शादी

शिमला/जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दूसरी बहू भी राजस्थान से होगी. 25 जनवरी को जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में होगी. शादी की तैयारियां जोरों पर है (Nadda Son Marriage). 23 जनवरी की शाम बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद नड्डा तीन दिन जयपुर में शादी समारोह की रस्मों को अटैंड कर पिता और समधि का फर्ज निभाएंगे. 26 जनवरी को नड्डा की बहू 'रिद्धि' विदा हो दिल्ली निकलेंगी.

कौन हैं समधि?- नड्डा के समधि रमाकांत शर्मा होटल व्यवसायी हैं. जयपुर में परिवार रहता है. खबरों के मुताबिक शादी हिमाचली और राजस्थानी दोनों तरीकों से सम्पन्न होगी. इसमें पॉलिटिकल सर्कल के कई दिग्गज शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मेहमान दिल्ली, मुम्बई, हिमाचल प्रदेश से भी आएंगे. VVIP जमावड़े को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

Nadda Son Marriage
राजमहल पैलेस होटल में सम्पन्न होगा विवाह समारोह

क्या है कार्यक्रम- बताया जा रहा है कि कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न होने के बाद शादी की जिम्मेदारियां निभाएंगे. 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की रस्में होंगी. 25 जनवरी की शाम रॉयल वेडिंग सेरेमनी है. शाम पौने 7 बजे से बारात स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है , जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम रहेगा. देर रात तक शादी का जश्न और डिनर पार्टी का प्रोग्राम है. शादी में बहुत चुनिंदा गेस्ट को इनवाइट किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी को विदाई के बाद नड्डा बहु रिद्धि को लेकर दिल्ली चले जाएंगे. बताया जा रहा है कि जयपुर के बाद दिल्ली में भी एक कार्यक्रम अलग से आशीर्वाद समारोह का रखा जाएगा. जिसमें पार्टी और कॉरपोरेट जगत की हस्तियां वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे.

बड़ी बहू भी राजस्थान से- जेपी नड्डा का राजस्थान से खास जुड़ाव है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बहु यहीं से चुनी है. बड़े बेटे की शादी भी राजस्थान में ही कि थी. फरवरी 2020 में जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से की गई थी. पुष्कर में गुलाब बाग पैलेस में हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की शादी में भी हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज देखने को मिलेगा.

Nadda Son Marriage
जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश और बहू प्राची. (फाइल फोटो).

पढ़ें- Sidharth Kiara जैसलमेर के इस होटल में करेंगे शाही शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.