ETV Bharat / state

भाजपा के लिए दृष्टिपत्र कागज का टुकड़ा नहीं संकल्प है: नलिन कोहली

भाजपा का दृष्टिपत्र कागज का टुकड़ा नहीं, एक संकल्प है. इसमें वादे नहीं पार्टी के ईरादे हैं. ये बात सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली (Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto) ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र (Himachal BJP Manifesto) पूरे शोध के साथ तैयार किया है. यह संकल्प पत्र है, जो अगले पांच वर्षों में सरकार का एंजेंडा तय करेगा. पढे़ं पूरी खबर...

Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto
Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:12 PM IST

शिमला: हिमाचल भाजपा का दृष्टिपत्र कागज का टुकड़ा नहीं, एक संकल्प है. इसमें वादे नहीं पार्टी के ईरादे हैं. ये बात सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली (Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto) ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र (Himachal BJP Manifesto) पूरे शोध के साथ तैयार किया है. यह संकल्प पत्र है, जो अगले पांच वर्षों में सरकार का एंजेंडा तय करेगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र समाज के विभिन्न वर्गों से प्राप्त प्रतिक्रिया के फलस्वरूप तैयार किया गया हैं. इसमें समाज की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं परिलक्षित होती हैं.

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जिन योजनाओं कि बात की गई हैं, उनके लिए धन की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया हैं. किस मद में कितना खर्चा आएगा. इन सभी पक्षों पर विस्तार से गहन चिंतन के बाद यह संकल्प पत्र जारी किया गया हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र 2022 में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गई हैं. जिसमें शगुन योजना के अंतर्गत 31 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया हैं. (Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto).

उन्होंने कहा कि छात्राओं को स्कूल जाने के लिए असुविधा न हो, इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्राओं को साइकिल दी जाएगी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी. इसी तरह 12 की कक्षा में प्रथम 5 हजार छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2500 प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी. 500 करोड़ का एक कोष बनाया जाएगा, जिससे महिलाओं को होमस्टे स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, इससे हिमाचल जैसे पयर्टन आधारित राज्य में स्वरोजगार को सुनिश्चित किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार की 30 वर्ष से अधिक की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा. जिससे महिलाओं में स्वाबलंबन को बढ़ावा मिल सके. नलिन कोहली ने कहा कि भाजपा को संकल्प पत्र महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में भी महिला शसक्तीकरण पर अभूतपूर्व कार्य हुआ है. अब भी महिलाओं के उत्थान के लिए भाजपा कृतसंकल्प है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फोन पर की मनुहार, फिर भी न माने भाजपा के बागी कृपाल परमार

शिमला: हिमाचल भाजपा का दृष्टिपत्र कागज का टुकड़ा नहीं, एक संकल्प है. इसमें वादे नहीं पार्टी के ईरादे हैं. ये बात सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली (Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto) ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र (Himachal BJP Manifesto) पूरे शोध के साथ तैयार किया है. यह संकल्प पत्र है, जो अगले पांच वर्षों में सरकार का एंजेंडा तय करेगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र समाज के विभिन्न वर्गों से प्राप्त प्रतिक्रिया के फलस्वरूप तैयार किया गया हैं. इसमें समाज की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं परिलक्षित होती हैं.

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जिन योजनाओं कि बात की गई हैं, उनके लिए धन की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया हैं. किस मद में कितना खर्चा आएगा. इन सभी पक्षों पर विस्तार से गहन चिंतन के बाद यह संकल्प पत्र जारी किया गया हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र 2022 में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गई हैं. जिसमें शगुन योजना के अंतर्गत 31 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया हैं. (Nalin Kohli on Himachal BJP Manifesto).

उन्होंने कहा कि छात्राओं को स्कूल जाने के लिए असुविधा न हो, इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्राओं को साइकिल दी जाएगी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी. इसी तरह 12 की कक्षा में प्रथम 5 हजार छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2500 प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी. 500 करोड़ का एक कोष बनाया जाएगा, जिससे महिलाओं को होमस्टे स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, इससे हिमाचल जैसे पयर्टन आधारित राज्य में स्वरोजगार को सुनिश्चित किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार की 30 वर्ष से अधिक की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा. जिससे महिलाओं में स्वाबलंबन को बढ़ावा मिल सके. नलिन कोहली ने कहा कि भाजपा को संकल्प पत्र महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में भी महिला शसक्तीकरण पर अभूतपूर्व कार्य हुआ है. अब भी महिलाओं के उत्थान के लिए भाजपा कृतसंकल्प है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फोन पर की मनुहार, फिर भी न माने भाजपा के बागी कृपाल परमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.