ETV Bharat / state

रामपुर में की भाजपा की बैठक, विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंगलवार को परिधि गृह रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर बैठक को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. बैठक में तकरीबन 180 के आस-पास कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, इसके अलावा पूर्व और वर्तमान में निर्वाचित प्रधान-उप प्रधानों, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के अलावा काफी संख्या में आम जनता भी मौजूद रही.

BJP meeting in Rampur, रामपुर में भाजपा की बैठक
फोटो.
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:53 PM IST

रामपुर: मंगलवार को परिधि गृह रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता वाईस पंचायत समिति ननखड़ी के उपाध्यक्ष शेर सिंह खुंद ने की. बैठक में विशेष रूप से 2017 में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह द्रैक भी मौजूद रहे.

बैठक में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर बैठक को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. बैठक में तकरीबन 180 के आस-पास कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, इसके अलावा पूर्व और वर्तमान में निर्वाचित प्रधान-उप प्रधानों, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के अलावा काफी संख्या में आम जनता भी मौजूद रही.

बैठक का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की समस्याओं एवं मांगों और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास से सम्बंधित मांगों को सुनना और उनके निपटारा हेतू सरकार व प्रशासन के समक्ष मांग रखीं जाएगी. इसके अलावा लुहरी में निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट में प्रभावित पंचायतों को लाभ दिलाना और बेरोजगारों को प्रोजेक्ट में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

'क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा'

द्रैक ने कहा कि आने वाले दिनों में शीघ्र ही जन सम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास करेंगे.

'राज्य व केंद्र सरकार से कार्य करने का प्रयास किया जाएगा'

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपनी समस्याओं को रखा और उन्हें सरकार से जल्द करवाने की मांग की. वहीं, टिक्कर खमाडी सड़क को लेकर भी प्रेम सिंह द्रैक ने बताया कि इस सड़क की हालत को सुधारने के लिए राज्य व केंद्र सरकार से कार्य करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड की उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर? जानने के लिए क्लिक करें

रामपुर: मंगलवार को परिधि गृह रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता वाईस पंचायत समिति ननखड़ी के उपाध्यक्ष शेर सिंह खुंद ने की. बैठक में विशेष रूप से 2017 में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह द्रैक भी मौजूद रहे.

बैठक में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर बैठक को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. बैठक में तकरीबन 180 के आस-पास कार्यकर्त्ता मौजूद रहे, इसके अलावा पूर्व और वर्तमान में निर्वाचित प्रधान-उप प्रधानों, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्षों के अलावा काफी संख्या में आम जनता भी मौजूद रही.

बैठक का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस की समस्याओं एवं मांगों और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास से सम्बंधित मांगों को सुनना और उनके निपटारा हेतू सरकार व प्रशासन के समक्ष मांग रखीं जाएगी. इसके अलावा लुहरी में निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट में प्रभावित पंचायतों को लाभ दिलाना और बेरोजगारों को प्रोजेक्ट में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

'क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा'

द्रैक ने कहा कि आने वाले दिनों में शीघ्र ही जन सम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास करेंगे.

'राज्य व केंद्र सरकार से कार्य करने का प्रयास किया जाएगा'

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपनी समस्याओं को रखा और उन्हें सरकार से जल्द करवाने की मांग की. वहीं, टिक्कर खमाडी सड़क को लेकर भी प्रेम सिंह द्रैक ने बताया कि इस सड़क की हालत को सुधारने के लिए राज्य व केंद्र सरकार से कार्य करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड की उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर? जानने के लिए क्लिक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.