शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज शिमला में संकल्प पत्र-2022 जारी कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में अपने इस चुनाव घोषणा पत्र को जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई वरिष्ठ नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान संकल्प पत्र कमेटी के चेयरमैन सिकंदर कुमार ने कहा कि, संकल्प पत्र के लिए 25 हजार से ज्यादा सुझाव मिले जिसके आधार पर इस संकल्प पत्र को जारी किया गया है.
वहीं, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 11 संकल्प का ऐलान किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएगी. जेपी नड्डा ने कहा कि, 30 साल से ऊपर की महिलाओं को चिन्हित कर अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. उन्होंने प्रदेशमें महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी 6ठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल और कॉलेज की छात्राओं को स्कूटी देगी. (Uniform Civil Code in Himachal) (bjp manifesto For himachal assembly election)
भाजपा का संकल्प:
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा.
- मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि 3000 रुपये सालाना जोड़ने का वादा.
- प्रदेश में 8 लाख रोजगार
- सभी गांव पक्की सड़कों से जोड़ने का वादा.
- इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन को विकसित करने के लिए 10 साल में 12 हजार करोड़ खर्च करने का वादा.
- सेब पैकेजिंग पर जीएसटी 12 फीसदी होगी, बाकी सरकार वहन करेगी.
- 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा.
- युवाओं के लिए हिम स्टार्ट अप योजना शुरू करने का वादा. इसके लिए 900 करोड़ फंड.
- शहीद जवानों के आश्रितों के मदद के लिए आर्थिक राशि बढ़ाने का वादा.
- वक्फ की संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच होगा. गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल हो रहे प्रॉपर्टी पर रोक लगाने का वादा.
- कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा.
इसके साथ ही भाजना ने महिलाओं के लिए एक अलग से संकल्प पत्र जारी है. इस संकल्प पत्र को भाजपा ने स्त्री संकल्प पत्र नाम दिया है. इसमें 11 संकल्प है...
- सीएम शगुन योजना को 31 से 51 हजार.
- बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ, स्कूल जाने के लिए 6 से 12वीं की छात्राओं के लिए साइकिल और कॉलेज जाने वाली छात्रों के लिए स्कूटी.
- 500 करोड़ का स्कॉर्प्स जिसमें लाभार्थी जो सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं, उन्हें लोन में 2 प्रतिशत कम कर दिया जाएगा.
- गर्भवती महिलाओं को 25 हजार का सहयोग.
- गर्भवती महिलाओं को पूरे 9 महीने तक फ्री इलाज.
- गरीब महिलाओं को सालाना 3 गैस सिलेंडर निशुल्क.
- गरीब परिवार को अटल पेंशन योजना से जोड़ने का वादा.
- 5 हजार जो सरकारी स्कूल से पढ़ेंगी और मेधावी छात्रों को 5 हजार रुपए महीना स्कॉलरशिप
- सभी महिलाओं के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवर करने का संकल्प.
- उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के हर जिले में 2 गर्ल्स हॉस्टल.
- पढ़ाई और नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन.
बता दें कि भाजपा के 11 संकल्पों में OPS का जिक्र नहीं आया, सिर्फ कर्मचारी वर्ग की वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है. भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी पिछले कई दिनों से इस संकल्प पत्र को तैयार करती रही है. भाजपा इसे 'नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे' नारे के साथ जारी कर रही है. इसमें युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत विभिन्न वर्गों के मुद्दों को शामिल किया गया है. (himachal pradesh election 2022) (Himachal bjp manifesto 2022)
ये भी पढ़ें: भाजपा 365 और 24 घंटे रहती है तैयार, कोड ऑफ कंडक्ट का भी नहीं करती इंतजार: जेपी नड्डा