ETV Bharat / state

शिमला में शुरू हुआ भाजपा का महासंपर्क अभियान, सौदान सिंह ने बूथ अध्यक्ष के घर के बहार लगाई पट्टिका

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 8:08 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह (BJP National Vice President Saudan Singh) ने कृष्णा नगर में बूथ अध्यक्ष और बूथ पालक के घर पर उनके नाम की पट्टिका (Saudan Singh in Krishna nagar) लगाई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने त्रिदेवों के घर पर भी भाजपा का बड़ा झंडा लगाया. इसी बहाने भाजपा ने नगर निगम शिमला के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.

BJP National Vice President Saudan Singh
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह

शिमला: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह (BJP National Vice President Saudan Singh) ने कृष्णा नगर में बूथ अध्यक्ष और बूथ पालक के घर पर उनके नाम की पट्टिका (Saudan Singh in Krishna nagar) लगाई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने त्रिदेवों के घर पर भी भाजपा का बड़ा झंडा लगाया. इसी बहाने भाजपा ने नगर निगम शिमला के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. कृष्णा नगर वार्ड में भाजपा काफी मजबूत मानी जाती है. ऐसे में भाजपा नगर निगम चुनावों में यहां से दोनों पार्षदों की जीत सुनिश्चित करना चाहेगी.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुरेश भारद्वाज, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर और मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा उपस्थित रहें. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा का महासंपर्क अभियान अपने आप में विशेष है और इसका बड़ा महत्व है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इस पार्टी में एक बूथ का अध्यक्ष भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक बूथ का पलक भी देश का नेता बन सकता है. यह केवल भाजपा है, जहां यह संभव है. अन्य किसी पार्टी में ऐसा नहीं है.

सौदान सिंह ने कहा कि महासंपर्क अभियान (BJP Maha Sampark abhiyan) के अंतर्गत भाजपा के नेता घर-घर जा कर बूथ त्रिदेवों के घर उनकी नाम की पट्टिका लगा रहे हैं. यह देश में एक बड़ी पहल है. हिमाचल की इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर अभिमूल्यन प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर सौदान सिंह ने एक कार्यकर्ता बिट्टू के घर में चाय भी पी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है और हर व्यक्ति के कल्याण के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है. देश भर में जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गरीबों को अपना पक्का घर देने का अभियान एक सरकारी योजना ही नहीं, बल्कि यह गांव को, गरीब को विश्वास देने की हमारी प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा यह गरीब को गरीबी से बाहर निकालने की पहली सीढ़ी है. जब गरीब को घर मिलता है, तो उसके जीवन में एक स्थिरता आती है.

इसी सोच के साथ हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार, पीएम आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Prime Minister Housing Scheme Rural ) के अंतर्गत कुल 2.52 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है. अब तक 1.95 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता जारी हो चुके हैं. इसी प्रकार से प्रत्येक लाभार्थी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब तक कुल 58 लाख पक्के मकानों का निर्माण हो चुका है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल: अब घर में जीत की चुनौती लेकिन मिशन रिपीट की राह में हैं कई रोड़े

शिमला: भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह (BJP National Vice President Saudan Singh) ने कृष्णा नगर में बूथ अध्यक्ष और बूथ पालक के घर पर उनके नाम की पट्टिका (Saudan Singh in Krishna nagar) लगाई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने त्रिदेवों के घर पर भी भाजपा का बड़ा झंडा लगाया. इसी बहाने भाजपा ने नगर निगम शिमला के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. कृष्णा नगर वार्ड में भाजपा काफी मजबूत मानी जाती है. ऐसे में भाजपा नगर निगम चुनावों में यहां से दोनों पार्षदों की जीत सुनिश्चित करना चाहेगी.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुरेश भारद्वाज, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर और मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा उपस्थित रहें. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा का महासंपर्क अभियान अपने आप में विशेष है और इसका बड़ा महत्व है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इस पार्टी में एक बूथ का अध्यक्ष भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है और एक बूथ का पलक भी देश का नेता बन सकता है. यह केवल भाजपा है, जहां यह संभव है. अन्य किसी पार्टी में ऐसा नहीं है.

सौदान सिंह ने कहा कि महासंपर्क अभियान (BJP Maha Sampark abhiyan) के अंतर्गत भाजपा के नेता घर-घर जा कर बूथ त्रिदेवों के घर उनकी नाम की पट्टिका लगा रहे हैं. यह देश में एक बड़ी पहल है. हिमाचल की इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर अभिमूल्यन प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर सौदान सिंह ने एक कार्यकर्ता बिट्टू के घर में चाय भी पी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है और हर व्यक्ति के कल्याण के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है. देश भर में जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गरीबों को अपना पक्का घर देने का अभियान एक सरकारी योजना ही नहीं, बल्कि यह गांव को, गरीब को विश्वास देने की हमारी प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा यह गरीब को गरीबी से बाहर निकालने की पहली सीढ़ी है. जब गरीब को घर मिलता है, तो उसके जीवन में एक स्थिरता आती है.

इसी सोच के साथ हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार, पीएम आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Prime Minister Housing Scheme Rural ) के अंतर्गत कुल 2.52 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है. अब तक 1.95 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता जारी हो चुके हैं. इसी प्रकार से प्रत्येक लाभार्थी को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब तक कुल 58 लाख पक्के मकानों का निर्माण हो चुका है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल: अब घर में जीत की चुनौती लेकिन मिशन रिपीट की राह में हैं कई रोड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.