ETV Bharat / state

बीजेपी ने आगामी 2 दिन तक सभी राजनीतिक कार्यक्रम किए स्थगित, वर्चुअल रैलियां भी रद्द - त्रिलोक जम्वाल की प्रेस कांफ्रेस

भाजपा ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन, (19 और 20 जून, 2020) के लिए स्थगित कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जन संवाद अभियान के प्रदेश संयोजक त्रिलोक जम्वाल ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि यह फैसला लद्दाख के गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया गया है.

bjp latest news, बीजेपी लेटेस्ट न्यूज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:38 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जन संवाद अभियान के प्रदेश संयोजक त्रिलोक जम्वाल ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन, (19 और 20 जून, 2020) के लिए स्थगित कर दिए हैं.

त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि पार्टी की ओर से अगले 2 दिन के दौरान पहले से तय वर्चुअल रैलियां भी रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला लद्दाख के गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया गया है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा और राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा.

बता दें कि जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने कील लगी लाठी से भारतीय जवानों पर हमला किया. चीनी सैनिकों से झड़प के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके कारण अब केंद्र सरकार के निर्देशों पर बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं. बता दें कि ये फैसला बीजेपी ने लद्दाख के गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया है.

बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली बुधवार को हुई. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संबोधन किया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली मंगलवार को भी हुई. जिसमें केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता रही.

ये भी पढ़ें- शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जन संवाद अभियान के प्रदेश संयोजक त्रिलोक जम्वाल ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन, (19 और 20 जून, 2020) के लिए स्थगित कर दिए हैं.

त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि पार्टी की ओर से अगले 2 दिन के दौरान पहले से तय वर्चुअल रैलियां भी रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला लद्दाख के गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया गया है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा और राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा.

बता दें कि जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने कील लगी लाठी से भारतीय जवानों पर हमला किया. चीनी सैनिकों से झड़प के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके कारण अब केंद्र सरकार के निर्देशों पर बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं. बता दें कि ये फैसला बीजेपी ने लद्दाख के गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया है.

बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली बुधवार को हुई. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संबोधन किया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली मंगलवार को भी हुई. जिसमें केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता रही.

ये भी पढ़ें- शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.