शिमला: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह को पूरे अनुसूचित जाति समाज से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने जिस मजबूरी में यह बयान दिया है उसे मैं समझ सकता हूं, लेकिन इस तरह की किसी मंत्री के बारे में संज्ञा देना कम से कम एक विधायक को शोभा नहीं देता. वह भी पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को.
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर आए हैं और आज उनके पास स्वास्थ्य जैसा महत्वपूर्ण विभाग है वह बातें करने या घोषणा करने में विश्वास नहीं करते काम करने में विश्वास करते हैं. रणबीर शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना चरम सीमा पर था तब वही स्वास्थ्य मंत्री थे जो कोरोना वार्ड में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे.
यह वही स्वास्थ्य मंत्री हैं जो आज भी घर-घर जाकर कोरोना संक्रमित का हाल जान रहे हैं और किट बांट रहे हैं. वह प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसा बयान देकर उन्होंने पूरी अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान किया है, इसलिए उन्हें अपने इस बयान पर क्षमा मांगनी चाहिए.
केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणदीप शर्मा ने कहा कि इन 7 वर्षों में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से 14वें वित्त आयोग में हिमाचल को 42000 करोड़ की राशि दी गई है.
इसके अलावा केंद्र ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हिमाचल को 204 करोड़ की राशि भी प्रदान की है. केंद्र ने अनेक उपकरण देकर हिमाचल सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम बनाया है.
'आंदोलन केवल दलाल कर रहे हैं'
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि देश का किसान सड़कों पर नहीं खेतों में काम कर रहा है जो आंदोलन कर रहे हैं वह आंदोलनकारी किसान है जो किसानों के साथ दलाली का कार्य करते थे. असली किसान को तो पता है कि प्रधानमंत्री उनका ध्यान रखते हैं और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि आज किसान खेतों में कार्य कर रहे हैं और अपनी फसल का सही दाम भी प्राप्त कर रहे हैं केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के हित के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं. रणधीर शर्मा ने कहा कि किसान खेत में है फसल की कटाई कर रहे हैं और कृषि बिल आने से जिन की दलाली खत्म हुई जिन को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ वह किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं और कुछ राजनीतिक दल इस आंदोलन को समर्थन देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि एमएसपी डेढ़ गुना अधिक मिल रही है. बिल में कहीं नहीं लिखा है कि एमएसपी खत्म की जाएगी देश का किसान जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि देकर सम्मानित किया है और किसानों की समस्याओं का समय-समय पर समाधान किया है.
इसके अलावा यूरिया पर सब्सिडी को बढ़ाया है अनेक ऐसे निर्णय लेकर नरेंद्र मोदी ने किसानों का विश्वास जीता है इन तीन बिलों के आने के बाद ही बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी बंगाल में 3 सीटों से 77 तक पहुंचे इसलिए यह कहना कि किसान हमारे साथ नहीं है या किसान भाजपा के साथ नहीं है यह गलत है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर-हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास, अनुराग ने फिर भेजी राहत